देहरादून, प्रदेश के कृषि व कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी वीरवार को भाई बहन के पवित्र प्रेम के प्रतीक ‘रक्षा बंधन’ के पावन पर्व पर देहरादून स्थित आर्मी सीएसडी कैंटीन एवं छावनी परिषद पहुंचे। जहां सीएसडी कैंटीन की महिला कार्मिकों से रांखी बंधवाई। काबिना मंत्री गणेश जोशी ने रक्षासूत्र बँधवाकर उनकी रक्षा का वचन दिया।छावनी परिषद में भी महिला मंत्री गणेश जोशी की कलाही पर बड़ी संख्या में महिला कर्मियों ने रक्षासूत्र बांधा और उनके लंबी उम्र की कामना की। रांखी बांधनें के बाद मंत्री गणेश जोशी ने सभी बहनों को उपहार भेंट किये एवं मिष्ठान वितरित किया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर छावनी परिषद के सीईओ अभिनव सिंह, सब ऐरिया कैंटीन के प्रबंधक कर्नल विनय दत्ता, संजय उपाध्याय, विष्णु गुप्ता, मनोज क्षेत्री, प्रभा शाह, सारिका प्रधान, निर्मला भट्ट, अनुज रोहिला आदि उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से की मुलाकात
देहरादून, प्रदेश के कृषि एवम सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रक्षाबंधन के पवित्र अवसर पर आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से उनके देहरादून आवास पर जाकर उनसे भेंट की। मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को रक्षाबंधन की बधाई एवम् शुभकामनाएं दी साथ ही उन्हें तिरंगा भेंट किया। इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत भी उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री जोशी ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी का जाना हाल
देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका में रही राज्य आंदोलनकारी श्रीमती सुशीला बलूनी जी का मैक्स अस्पताल पहुँचकर उनका हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ संदीप तंवर भी साथ रहे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट से मिले गणेश जोशी
देहरादून, प्रदेश के कृषि एवम सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट से उनके आवास में मुलाक़ात की और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमलता बिष्ट के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया।
Recent Comments