Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowदेश की युवा पीढ़ी को अपने देश के गौरवशाली इतिहास के बारे...

देश की युवा पीढ़ी को अपने देश के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानना चाहिए प्रो विद्यालंकार

हरिद्वार 11 अगस्त (कुलभूषण देश की युवा पीढी को अपने देश के गौरवशाली इतिहास को जानना व समझना चाहिए बिना अपने इतिहास को समझे कोई भी देश व उसकी युवा पीढी विकास के मार्ग पर आगे नहीं बढ सकती है। यह विचार गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविधालय के संग्रहालय मे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लगायी गयी विभाजन की विभीषिका स्मरण दिवस प्रर्दशनी का उद्घाटन करते हुए जानेमाने शिक्षाविद वैदिक विद्वान प्रोण् भारत भूषण विद्यालंकार स्वतंत्रता सेनानी ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा की देश की आजादी के लिये हमारे पूर्वजों ने बहुत लम्बा संघर्ष किया तथा अपना सब कुछ देश की आजादी के लिये लुटा दिया। आजादी से पूर्व भारत पाकिस्तान विभाजन के समय भारतीय लोगों ने जिस पीड़ा को सहा वह शब्दों मे बयां नहीं किया जा सकता हैं।उस दंश की पीड़ा आज भी लोगों के दिलो मे है। कैसे विभाजन के नाम पर भारतीय लोगों को हिंसा की भेंट चढा दिया गया। तथा उनके साथ लूटपाट व अमानवीय व्यवहार किया गया। यह प्रर्दशनी उस समय घटित क्रुरता को दर्शाती है।
इसका अवलोकन कर आज की हमारी युवा पीढी उस दर्द को महसूस कर सकती है। जो देश के बंटवारे के समय मे हमारे पूर्वजों ने सहन किया। यह प्रर्दशनी देश के उन असंख्य गुमनाम शहीदों को श्रद्धांजली है जिन्होंने देश की आजादी की लडाई के बाद बंटवारे के नाम पर हुयी हिंसा में अपना सब कुछ निछावर कर दिया।

इस अवसर पर कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने कहा की यह प्रर्दशनी देश के शहीदों को नमन कर उनके सपनों के भारत के निर्माण को पूरा करने का संकल्प ले उनको नमन करने का अवसर है सभी को इस प्रर्दशनी को देखना चाहिए ।इससे हमारी देशभक्ति की भावना ओर अधिक मजबूत होती है।

विश्वविधालय के कुलसचिव डाण्सुनील कुमार ने कहा की आज हम सभी जिस प्रकार स्वतंत्र देश मे रह रहे है इसके लिए हमारे पूर्वजों ने लम्बी लडाई लडी तथा संघर्ष किया जिसके बाद हमें यह आजादी मिली है देश की युवा पीढी को इस बारे मे विस्तार से जानकारी होनी चाहिए इसके लिये विश्वविधालय के अलावा नगर की आम जनता भी यहां आकर इसको देख सकती है ।

इस अवसर पर प्रो राकेश शर्मा प्रो देवेंद्र गुप्ता प्रो प्रभात सैंगर डा दीलिप कुशवाहा डा हिमांशु पण्डित डा अजय मलिक डा शिवकुमार चौहान कुलभूषण शर्मा हेमन्त सिंह नेगी मनोज कुमार दीपक घोष सहित विभिन्न कर्मचारी उपस्थित रहे।

शहीदो को नमन कर राष्ट्र निर्माण में आगे आये युवा नागेेन्द्रMay be an image of 10 people and people standing

हरिद्वार 11 अगस्त (कुलभूषण ) आजादी का अमृत महोत्सव पर्व के चलते बहादराबाद भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष व नगर निगम पार्शद नागेन्द्र राणा के नेतृत्व में भातीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय से जनजागरण रैली का आयोजन किया गया जो बहादराबाद मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पुन भाजपा कार्यालय पर पहुच कर सम्पन्न हुयी
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र राणा ने कहा कि देष के यषस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आजादी के 75 वर्श पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव पर्व देषभर में मनाया जा रहा है जिसमें सभी देषवासी प्रतिभाग कर आजादी के इस जष्न को मना रहे है।
हम सभी को आजादी के आन्दोलन में भाग ले षहीद होने वाले षहीदो को नमन कर राश्ट्रसेवा व राश्ट्र समर्पण के लिए आगे आकर कार्य करना चाहिए तथा हम सभी देषवासियो को इस महोत्सव में प्रतिभाग करना चाहिए
इस अवसर पर पार्षद विपिन शर्मा पार्षद मनोज परालिया पार्षद विकास जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा जिला महामंत्री संजय सिंह जिला उपाध्यक्ष कमल प्रधान मंडल उपाध्यक्ष अजय बबली सोशल मीडिया प्रभारी पंकज धीमान विवेक कश्यप प्रदीप कुमार कमल राजपूत सनी पारचे सुनील पाल जॉनी टाक आशीष चौधरी राकेश धीमान योगेंद्र तोमर महेश चौहान मनोज चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 

रक्षाबंधन पर्व पर विशेष पूजन के साथ तीर्थ पुरोहित करते है गंगा स्नानMay be an image of 7 people, people sitting, people standing and indoor

हरिद्वार 11 अगस्त (कुलभूषण) रक्षा बन्धन पर्व पर हरकीपोड़ी पर तीर्थ पुरोहितों के द्वारा हेमाद्रि संकल्प से स्नान किया गया। तथा वर्ष भर उपयोग होने के लिए यज्ञोपवीत एवं रक्षा सूत्रों का संधान एवं अभिसिंचन् किया गया।यही यज्ञोपवीत एवं रक्षासूत्र वर्ष भर होने वाले धार्मिक कार्यों में पुरोहितों के द्वारा प्रयोग किये जाते हैं। देवासुर संग्राम के समय भी इंद्र की शक्ति बढ़ाने के लिए इंद्राणी ने देवगुरु बृहस्पति से रक्षासूत्र का अभिसिंचन् करवाया था। इंद्र की कलाई पर वह रक्षा बांधी गयी और तत्पश्चात देवो की विजय हुई। इस अवसर पर श्री गंगा सभा ;रजिण्द्ध हरिद्वार के अध्यक्ष प्रदीप झा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणी कोषाध्यक्ष यतीन्द्र सीखोलाप्रचार मंत्री गोपाल प्रधान सचिव वीरेंद्र कौशिक सचिव शैलेश मोहन मनोज चाकलान भुपेंद्र पटुवर राजीव शर्मा डॉ प्रशांत पालिवाल अतुल कीर्तिपाल सुरभित शर्मा सुशील दत्त चाकलान अमित झा अरुण शर्मा संजीव शास्त्री शिवांश उपाध्याय विभोर कौशिक आदि पुरोहित उपस्थित रहे।
श्रावणी उपाकर्म का कार्यक्रम विद्वत परिषद के सचिव आचार्य अमित शास्त्री ने सम्पन्न कराया।
फोटो न06

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments