देहरादून, प्रदेश में स्वाधीनता दिवस से पहले हर साल 8 अगस्त को उत्तराखंड की वीरांगना “तीलू रौतेली” की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई जाती है, जिसको लेकर पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। हर साल महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरस्कार का वितरण किया जाता है। उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की मंत्री रेखा आर्य द्वारा विगत कई सालों से इस आयोजन के जरिये प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में निवासरत उन महिलाओं का सम्मान किया जाता है जिन्होंने की अपने-अपने क्षेत्र में कुछ उल्लेखनीय काम किया हो।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 8 अगस्त को तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरस्कार का वितरण किया जाना है जिसको लेकर विभाग के जरिए ऑनलाइन आवेदन पत्र लोगों से आमंत्रित किए गए थे ।
अभी तक प्रदेश में तीलू रौतेली पुरस्कार को लेकर कुल 120 और आंगनवाड़ी पुरस्कार को लेकर 62 आवेदन ऑनलाइन माध्यम से विभाग को प्राप्त हो चुके हैं।
‘तीलू रौतेली’ पुरस्कार को लेकर जनपदवार प्राप्त ऑनलाइन आवेदन :
अल्मोड़ा- 14
बागेश्वर-11
चम्पावत -10
चमोली-4
देहरादून -15
हरिद्वार-9
नैनीताल-16
पौड़ी-4
पिथौरागढ़-17
रुद्रप्रयाग-2
टिहरी गढ़वाल-1
उधमसिंह नगर-11
उत्तरकाशी-6
कुल-120
आंगनबाड़ी पुरस्कार को लेकर जनपदवार प्राप्त ऑनलाइन आवेदन :
अल्मोड़ा- 3
बागेश्वर-6
चम्पावत -3
चमोली-2
देहरादून -6
हरिद्वार-4
नैनीताल-4
पौड़ी-8
पिथौरागढ़-4
रुद्रप्रयाग-2
टिहरी गढ़वाल-7
उधमसिंह नगर-7
उत्तरकाशी-6
कुल-62
इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट को मिला बेस्ट बिजनेस इंस्टिट्यूट का पुरस्कार
देहरादून, इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट यानी आईटीएम देहरादून को नॉर्थ इंडिया के बेस्ट बिजनेस इंस्टिट्यूट का पुरस्कार मिला है। होटल हयात रीजेंसी में आयोजित कार्यक्रम में इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट देहरादून के चेयरमैन श्री निशांत थपलियाल ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
टाइम्स ग्रुप ने बताया कि हमारे सर्वे के सभी पैरामीटर्स यानी मापदंडों पर सिर्फ आईटीएम देहरादून ही आंकड़ों के आधार पर सबसे ऊपर रहा। इस सर्वे में पूरे उत्तर भारत के दर्जन भर से अधिक नामीगिरामी संस्थानों को पीछे छोड़ते हुए आईटीएम देहरादून ने यह पुरस्कार ‘बेस्ट बिजनेस स्कूल ऑफ द ईयर 2022’ अपने नाम किया है। आईटीएम देहरादून अपने बेस्ट प्रोफेशनल एजुकेशन के लिए पूरे भारत ही नहीं, बल्कि नेपाल तक में काफी प्रसिद्ध है। आईटीएम में बेस्ट एजुकेशन, बेस्ट ट्रेनिंग, बेस्ट एक्सपोजर, बेस्ट स्पोर्ट्स फैसिलिटीज, बेस्ट एनवायरनमेंट, बेस्ट प्लेसमेंट्स, बेस्ट ग्रूमिंग सेशंस, बेस्ट लैब, बेस्ट प्रैक्टिकल एक्सपोजर के साथ-साथ बेस्ट इंडस्ट्री एक्सपोजर भी विद्यार्थियों को मिलता है और यही बातें आईटीएम देहरादून को सबसे अलग और सबसे खास बनाती है, आईटीएम देहरादून एक प्रीमियम टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट संस्थान है, जो आईटी, मैनेजमेंट, कॉमर्स, पत्रकारिता, मास कम्युनिकेशन, एनिमेशन, होटल मैनेजमेंट, लाइब्रेरी साइंस और ग्रेजुएशन की सभी स्ट्रीम के लिए कॉर्पोरेट आधारित बेहतर क्वालिटी की शिक्षा को मुख्य रूप से प्रदान करने में बतौर एक्सपर्टीज पिछले दो दशकों से पूरे उत्तर भारत में प्रसिद्ध है |टाइम्स ग्रुप की ओर से आईटीएम को “वर्ष 2022 के सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल” का अवॉर्ड भी मिला है।
एनसीसी कैडेट्स भर्ती के लिए 36 बच्चों ने आजमाया दांव, परीक्षा में 32 प्रतिभागी हुए सफल
(नारायण सिंह रावत)
सितारगंज, राजकीय इंटर कॉलेज में एनसीसी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 36 कैडेट्स ने दांव आजमाया।
बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित एनसीसी कैडेट्स भर्ती परीक्षा के लिए छात्रों ने क्रॉस कंट्री रेस, पुश, चिनअप सेटअप और लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रथम वर्ष के लिए 32 प्रतिभागियों का चयन कैडेट्स किया गया। इस मौके पर 78 बटालियन उत्तराखंड के एनसीसी के नायब सूबेदार आलम सिंह, हवलदार भगत राम, राजकीय इंटर कॉलेज के एन एन सीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट रेहान सिद्दीकी मौजूद रहे।
एनसीसी कैडेट्स के बीच पहुंचे अनिलदीप सिंह
क्षेत्र के प्रगतिशील किसान अनिलदीप सिंह एनसीसी कैडेट्स के बीच किसान अनिलदीप सिंह पहुंचे। उन्होंने कैडेट्स को बताया कि वह भी एनसीसी में सीनियर अंडर ऑफिसर रह चुके हैं। उन्होंने कैडेट्स को एनसीसी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बताया कि उन्होंने 1994 में 26 जनवरी को कैडेट्स के रूप में श्रीलंका में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
Recent Comments