Monday, November 25, 2024
HomeTrending NowBig news - उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में...

Big news – उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में मिले 346 नए केस,  3 मरीजों की मौत

देहरादून।  उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 346 नए मरीज मिले हैं, जबकि 85 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1925 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 11.91% है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 98,473 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 92,760 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.20% है। वहीं, इस साल अब तक 294 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में देहरादून में 188 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 53, नैनीताल में 40 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि, अल्मोड़ा में 8, बागेश्वर में 5, चमोली में 5, चंपावत में 2, पौड़ी में 7 केस मिले हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ में 1, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी में 7, उधम सिंह नगर में 6 और उत्तरकाशी में 21 मरीज मिले हैं।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 35,178 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 86,24,922 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 15 से 17 साल तक के 4,47,793 बच्चों को दोनों डोज और 12 से 14 साल के 2,76,964 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments