(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- उत्तराखंड युवा मंच चंडीगढ़ ने अपने 30वें स्थापना दिवस पर रूद्रप्रयाग के विभिन्न क्षेत्रों में बृहद बृक्षारोपण किया। यह बृक्षारोपण कार्यक्रम उन्होंने लोक भाषा , लोक संस्कृति से जुड़े रूद्रप्रयाग निवासी लोक गायक स्व. नवीन सेमवाल को समर्पित किया।
युवा मंच चंडीगढ़ के 32 सदस्यीय दल ने अपने 30वें स्थापना दिवस पर जनपद रुद्रप्रयाग में जखोली विकास खण्ड के दूरस्थ गॉव गवाणा व जिला मुख्यालय के वेलणी मे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। यह कार्यक्रम उन्होंने लोक भाषा, लोक संस्कृति के प्रहरी लोक गायक स्व. नवीन सेमवाल को समर्पित किया। युला मंच की टीम ने स्व. नवीन सेमवाल के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की व उन्हें सम्मानित किया साथ ही मंच की ओर से उन्हें हर संभव मदद करने की बात कही।
वेलणी स्थित उनके आवास के पास हुये बृक्षारोपण के पश्चात वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल सुंदरियाल की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में लोक भाषा व लोक संस्कृति के लिये स्व. नवीन सेमवाल के योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष श्याम लाल सुंदरियाल ने कहा कि कम उम्र में स्व. सेमवाल ने लोक भाषा, लोक गायकी के क्षेत्र में बड़ी पहचान बनाई । इस अवसर पर प्राकृतिक संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में कार्य कर रहे शिक्षक सत्येन्द्र भंडारी को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्व. सेमवाल के पुत्र मोहित सेमवाल द्वारा उनके गीतों को गाकर उपस्थित जनसमुदाय को भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव संजय जखमोला, संयोजक रतन सिंह असवाल, पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल रावत. बासुदेव शर्मा, सन्तोष रौतेला, अमित ध्यानी, अरविन्द रावत आदि उपस्थित थे।
Recent Comments