Thursday, January 16, 2025
HomeUncategorizedछात्र-छात्राओं को ड्रग्स के प्रति एसएसपी ने किया जागरुक, 'जिन्दगी को हाँ...

छात्र-छात्राओं को ड्रग्स के प्रति एसएसपी ने किया जागरुक, ‘जिन्दगी को हाँ और नशे को ना कहे’ की दिलायी शपथ

‘नशे के विरुद्ध अभियान में SSJ यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के परिसर में खाली जमीन पर उगी भांग को नष्ट किया गया’

(अशोक पांडेय)

अल्मोड़ा, मिनिस्ट्री आँफ होम अफेयर्स के द्वारा स्थापित नारको कार्डिनेशन सेन्टर (NCORD) मैकेनिज्म के तहत राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिला स्तरीय NCORD समिति के सदस्य के रुप में अल्मोड़ा पुलिस प्रशासन द्वारा युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए लगातार जन जागरुकता व नशा उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है ।
जिसके क्रम में आज दिनांक 27 जुलाई को श्री प्रदीप कुमार राय SSP ALMORA के द्वारा युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए SSJ यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के प्रांगण में NSS व यूनिवर्सिटी के छात्र,छात्राओं को नशीले पदार्थो से होने वाले शारीरिक मानसिक दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए बताया कि जो व्यक्ति नशा करते है और नशे पर नियंत्रण ना कर पाना उनका चुनाव नही बल्कि मजबूरी होती है, जो धीरे-धीरे बढ़ता जाता है । नशा व्यक्ति के हँसते खेलते जीवन व परिवार को तहस-नहस कर के रख देता है । इसलिये आप लोग अपने जीवन में नशा न करने की शपथ लेते हुए और अपने साथियों को भी नशा ना करने के लिए प्रेरित करें। छात्र-छात्रायें हमारे समाज को नशे के प्रति जागरुक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है ।
SSP ALMORA* द्वारा छात्र-छात्राओं को जिन्दगी को हाँ और नशे को ना कहे शपथ दिलायी* गई।
शपथ के पश्चात SSP ALMORA द्वारा NSS व SSJ यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं व पुलिस बल के साथ मिलकर SSJ यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के परिसर में खाली जमीन पर उगी भांग को तलवारों से नष्ट किया गया ।
नशे के प्रति जागरुकता अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव कोतवाली अल्मोड़ा एडीटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती, एसओजी प्रभारी सुनील धानिक वरि0 उ0नि0 सतीश चन्द्र कापड़ी कोतवाली अल्मोड़ा, चौकी प्रभारी एनटीडी बिशन लाल, चौकी प्रभारी बेस कृष्ण कुमार डॉ डी एस धामी, कार्यक्रम अधिकारी, NSS , डॉ रवींद्र नाथ पाठक, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, NSS SSJ यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा, प्रोo इला साह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, SSJ यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा,सुखविंदर सिंह,सीनियर स्वयंसेवक, वैभव गहत्यारी, सीनियर स्वयंसेवक, नंदन जरौत, समस्त NSS स्वयंसेवक एवं दर्जनों छात्र छात्राएं व कोतवाली अल्मोड़ा के अन्य कर्मचारी गण व एसओजी के कर्म0 गण मौजूद रहे ।

 

कांग्रेस नेता शुभम अग्रवाल की अगुआई में कार्यकर्त्ताओं ने भर्ती और खनन में घोटाले का लगाया आरोप, सरकार का फूंका पुतलाभर्ती और खनन में घोटाले का लगाया आरोप, फूंका पुतला - भर्ती और खनन में घोटाले का लगाया आरोप, फूंका पुतला - Uttarakhand Haridwar General News

हरिद्वार, कनखल ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शुभम अग्रवाल की अगुआई में कार्यकर्त्ताओं ने भर्ती व खनन में घोटाले का आरोप लगाते हुए चौक बाजार में प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगारों के साथ छलावा कर रही है। एक ओर जहां सरकारी नौकरियों की भर्ती में लगातार घोटाले उजागर हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर खनन बंद होने के बावजूद प्रदेश में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है, कनखल ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि गरीब बेरोजगारों का रोजगार छीनने का षड़यंत्र कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। यूथ कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष रवीश भटीजा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रकित वालिया ने कहा कि सरकार बने कुछ महीने ही हुए हैं और भ्रष्टाचार उजागर होना शुरू हो गया है। जीरो टालरेंस और डबल इंजन की बात करने वाली सरकार युवाओं का रोजगार छीनने का काम कर रही है। आटा-दूध पर जीएसटी लगाकर गरीब के पेट पर वार कर रही है। पार्षद उदयवीर चौहान व महानगर कांग्रेस महासचिव जतिन हांडा ने कहा कि युवाओं का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवा वर्ग आगामी चुनाव में सरकार को इसका जवाब देगा। प्रदर्शन करने वालों में धूमसिंह सैनी, राजेंद्र बालियान, हरद्वारी लाल, संजय आनंद, अश्विनी शर्मा, अमित राजपूत, ललित वालिया, नितिन कश्यप, मनीष पंडित, रचित अग्रवाल, लव गुप्ता, हर्ष लोधी, नकुल महेश्वरी, नीतू शर्मा, विनोद लोधी, मनीष पंडित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता शामिल रहे।

 

इनरव्हील क्लब ने आयोजित किया गया तीज महोत्सव, विनीता बनी तीज महारानीवनीता तीज क्वीन और विनीता बनीं तीज महारानी - वनीता तीज क्वीन और विनीता बनीं तीज महारानी - Uttarakhand Dehradun City General News

ऋषिकेश, इनरव्हील क्लब लक्ष्मणझूला की ओर से आयोजित तीज महोत्सव में वनीता शर्मा के सिर तीज क्वीन का ताज सजा। साथ ही विनीता शर्मा ने तीज महारानी का खिताब अपने नाम किया।

बुधवार को रेलवे रोड स्थित होटल में मुख्य अतिथि महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की पत्नी शशिप्रभा अग्रवाल, पुष्कर मंदिर ट्रस्टी श्रीकांता शर्मा, प्रधानाचार्य विधि अग्रवाल, क्लब की अध्यक्ष मोनिका गर्ग, सचिव मीनाक्षी भंडारी, राधा जैन व रेचल राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया। मुख्य अतिथि कुसुम कंडवाल ने कहा कि इंटरनेट मीडिया के बढ़ते दायरे के कारण बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। महिलाओं से अपील है कि बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दें। शशि प्रभा अग्रवाल ने तीज की महत्ता बताई। तीज महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। विधि अग्रवाल तथा श्रीकांता शर्मा की देखरेख में हुई प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नृत्य प्रतियोगिता में नीति भटनागर ने प्रथम, कोमल अरोड़ा ने द्वितीय, मेहंदी में कल्पना ने प्रथम व शालिनी रौतेला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं हेयर स्टाइल में राखी गर्ग ने प्रथम व माधवी पांथरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डा. वर्तिका गर्ग ने महिलाओं को मानसून में बढ़ने वाली वाली बीमारियों से बचाव एवं मासिक धर्म में हाइजीन के लिए जागरूक किया। अंजलि अरोड़ा के संचालन में चले कार्यक्रम में सीनू शर्मा, सुरभि जैन, लक्ष्मी दीक्षित, शिवानी गुप्ता, राखी गर्ग, नीति भटनागर, राधा जैन, रीना शर्मा, रेचल राय, शालिनी रौतेला आदि उपस्थित रहे |

 

भारत सरकार एवं राज्य सरकार लगातार ऊर्जा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही : विधायक मोहन सिंह मेहराAlmora- उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य विषय पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

(अशोक पांडेय)

अल्मोड़ा, आजादी के अमृत महोत्सव एवं आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में ‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य’ विषय पर भारत सरकार विद्युत मन्त्रालय, के अन्तर्गत आने वाले टी एच डी सी इन्ड़िया लि. व राज्य सरकार के राज्य विद्युत वितरण खण्ड अल्मोड़ा के संयुक्त सहयोग से विद्युत महोत्सव का अल्मोड़ा फलसीमा स्थित उदय शंकर नाट्य अकेडमी में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित गणमान्य लोगों ने द्वीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में मानस पब्लिक स्कूल, जीजीआईसी अल्मोड़ा एवं सेंट एग्नेस स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
इस कार्यक्रम में विद्युत क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा ने कहा कि वर्तमान भारत सरकार एवं राज्य सरकार लगातार ऊर्जा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जनपद में कोई भी ऐसा घर नहीं बचा है जहां बिजली की पहुंच सुनिश्चित न हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सरकार की उज्ज्वला योजना, दीनदयाल उपाध्याय ज्योति योजना एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से हर घर को बिजली की पहुंच सुनिश्चित की गई है।
डीएम वंदना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश की तरक्की का आधार ऊर्जा होती है। उन्होंने सभी उपस्थित सभी अतिथियों से ऊर्जा संरक्षण की महत्ता के बारे में अपने विचार साझा किए उन्होंने कहा कि बिजली महोत्सव संपूर्ण भारत में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पवार @2047 के तत्वाधान में मनाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो तथा बिजली के क्षेत्र के विकास को वृहद पैमाने पर लोगों तक पहुंचाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि देश आज ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर राष्ट्र है। उन्होंने लोगों से ऊर्जा संरक्षण करने की अपील की।
अधिशासी अभियंता यूपीसीएल कन्हैया मिश्रा ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत कुल 232 तोकों का विद्युतीकरण किया गया है, जिसमे 362 कनेक्शन किए गए। इसी प्रकार सौभाग्य योजना से अल्मोड़ा में 10656 विद्युत संयोजन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आईपीडीएस योजना के तहत 6.65 करोड़ की लागत से पांडेखोला बिजली घर का निर्माण किया गया है।
कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, बीजेपी अध्यक्ष रवि रौतेला, डीडीओ केएन तिवारी, टीएचडीसी के हरीश चंद्र उपाध्याय समेत अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments