Saturday, November 16, 2024
HomeTrending Nowनशे के सौदागर साजिद व दिलशाद एसओजी व पुलिस की गिरफ्त में,...

नशे के सौदागर साजिद व दिलशाद एसओजी व पुलिस की गिरफ्त में, 607 ग्राम स्मैक हुई बरामद

“डीआईजी कुमाऊं ने तीस हजार रूपये और एसएसपी नैनीताल ने बीस हजार रूपये का नकद ईनाम देने का किया ऐलान किया”

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता एसओजी और लालकुआं पुलिस की टीम ने दो नशे के व्यापारियों के हवाले से 607 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60लाख रूपये आंकी जा रही है। सफलता हासिल करने वाली टीम को डीआईजी कुमाऊं ने तीस हजार रूपये और एसएसपी नैनीताल ने बीसहजार रूपयेका नकद ईनाम देने का ऐलान किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बरेली के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं के बिंदुखत्ता के पास पुराना सुभाष नगर बैरियर से 20 मीटर नगला की ओर जाने वाले रास्ते के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कूटी पर आ रहे दो युवकों को रोका। तलाशी के दौरान उनके हवाले से 327 ग्राम और 280 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकडे गए युवकोे ने अपने नाम साजिद व दिलशाद बता। साजिद 34 साल का है जबकि दिलशाद 20 साल का है। दोनों दोनों युवक बरेली के शीशगढ़ के गढ़ी गांव के रहने वाले हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि इस स्मैक को वे स्वयं बनाते है। और नैनीतल जिले में आकर ऊचें दामों पर बेच देते हें। पुलिस ने उनके हवााले से मिली स्कूटी को सीज कर दिया है।
पुलिस की टीम को डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने तीस हजार और एसएसपी पंकज भटट ने बीस हजार रूपये का नकद ईनाम देने का ऐलान किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments