Friday, November 29, 2024
HomeTrending Nowकेंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज दून में

केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज दून में

देहरादून 24 जुलाई, केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय सुब्रोतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार से देहरादून में आगाज होगा !
दो वर्गों मे अयोजित इस राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 24 टीम शिरकत कर रही है !
14 वर्षीय बालिका फुटबाल चेम्पियनशिप का आयोजन केंद्रीय विद्यालय आईएमए में किया जाएगा जिसमें बैंगलोर, देहरादून, दिल्ली, एर्नाकुलम, जयपुर, मुम्बई, पटना, तीनसुखिया एवं गुरुग्राम की टीम शिरकत कर रही है , वहीं दूसरी ओर 17 वर्षीय बालिका में देश के विभिन्न संभागों में से आगरा,बेंगलुरु, भोपाल,चेन्नई, देहरादून, दिल्ली,एर्नाकुलम, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुम्बई,पटना, सिल्चर, तीनसुखिया एवं गुरुग्राम सहित 15 टीम भाग ले रही है , 17 वर्षीय मुकाबलों का आयोजन अम्बेडकर स्टेडियम में केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी के द्वारा किया जाएगा !
25 से 29 तक चलने वाली इस पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये आज उपायुक्त मीनाक्षी जैन की अध्यक्षता में ड्रा निकाले गये और प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी टीम प्रबंधक को दी गई!
14 वर्षीय बालिका टीम के मुकाबले दो ग्रुप में खेले जायेगें वहीं 17 वर्षीय मुकाबलों को चार ग्रुप में विभाजित किया गया है , प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी !
प्रतियोगिता के सम्बंध में आज सम्पन्न हुई बैठक में उपायुक्त मीनाक्षी जैन, सहायक आयुक्त एवं खेल प्रभारी सुकृती रेवानी, सहायक आयुक्त माला तिवारी, केंद्रीय विद्यालय के पर्यवेक्षक बीनू अशोकन, प्राचार्य आईएमए मामचंद, प्राचार्य ओएनजीसी अंशुम शर्मा कलसी, क्षेत्रीय खेलकूद समिति सदस्य डी एम लखेड़ा, संजीव गुप्ता , पारितोष वैध , जय कंवर, उदय चौधरी एवं रेफरी प्रतिनिधि कैलाश जोशी उपस्थित थे !

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments