देहरादून-वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन लखेड़ा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी को पत्रकार हितों के लिये ब्यापक कदम उठाने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्रकार कल्याण कोष मे दो करोड़ की राशि स्वीकृत करने के लिये मुख्यमंत्री का आभार व धन्यवाद देते हुये पत्रकारों के हितों के लिये उचित कदम उठाने की मॉग की है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में खासकर पहाड़ में काम करने वाले पत्रकारों के सामने सदैव पहाड़ जैसी चुनौतियां खड़ी रहती है। इसे देखते हुये पत्रकार कल्याण कोष के लिये एक मुस्त 25 से 30 करोड़ की धनराशि दी जाय ताकि बार बार छोटी समस्याओं के लिये पत्रकारों को मुख्यमंत्री की चौखट न खटखटानी पड़े। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी पहाड की सभी परिस्थितियों से भिज्ञ है किन परिस्थितियों मे पहाड़ में पत्रकारों को पत्रकारिता करनी पड़ती है मा. मुख्यमंत्री सभी परिस्थितियों को जानते है। उन्होंने कहा कि पत्रकार हितों केे लिये 50 हजार से अधिक प्रसार वाले अखबारों के विज्ञापन वीजक से 2 प्रतिशत की धन राशी इस नेक कार्य हेतु अंशदान के रूप में जमा करवाई जा सकती है। जो कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के काम आ सकती है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हो पाता है तो ये पत्रकार हितो की दिशा में मील का पथ्थर साबित होगा।
Recent Comments