देहरादून, ओएनजीसी मुख्यालय परिसर में मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में नगर निगम अधिकारीयों एवं ओएनजीसी बैठक आहूत हुई। बैठक में मुख्य वार्ता किशननगर नाले (छोटी बिन्दाल) के कारण उत्पन्न जल भराव समस्या को लेकर हुई, जिसमें भारी बारिश के दौरान स्थानीय निवासियों के यहां जल भराव की समस्या को लेकर समुचित समाधान किये जाने को लेकर एवम् सरलीकरण को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया।
जिसके उपरांत मेयर सुनील उनियाल गामा ने नगर निगम अधिकारीयों एवं ओएनजीसी के अधिकारियों के साथ किशन नगर नाले का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
नगर निगम द्वारा उक्त नाले की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित पहले ही कर ली गई थी, परंतु भारी बरसातों में उपरोक्त नाले में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा ने निगम अधिकारियों को ओएनजीसी के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त टीम सर्वे बना कर नए सिरे से सर्वे करने के निर्देश दिए। जिसके पश्चात इस समस्या के निदान किस तरह किया जाय इस पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर जल्द से जल्द इस समस्या का हल किया जाय, ताकि स्थानीय लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके | इससे पूर्व हरेला के अवसर पर निगम को ओएनजीसी द्वारा फलदार जिसमें अमरूद, आम, कुलम, जामुन एवं नाशपाती के वृक्षों के एक हजार पौधे भी प्रदान किये गये थे।
इस अवसर पर नगर आयुक्त मनुज गोयल,ओएनजीसी की तरफ से श्रीमती आर एस नारायणी समूह महाप्रबधक/ प्रधान निगमित प्रशासन, राम राज द्विवेदी, महाप्रबंधक/ इंचार्ज सीएसआर, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना जी अधिशासी अभियंता नगर निगम अनुपम भटनागर , पार्षद श्रीमती नंदिनी शर्मा, अनिल डबराल , एम के सिंधल हैड इंफ्राटक्चर, ए के चौहान महाप्रबंधक सिविल, पवन सैनी महा प्रबंधक (प्रशासन), एल एम लखेड़ा वरिष्ठ अधीक्षण प्रारूपकार, सीएसआर आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments