Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttarakhandनई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के बेहतर अवसर -...

नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के बेहतर अवसर – डा बत्रा

हरिद्वार 22 जुलाई (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के तहत् मीटिंग का आयोजन किया गया इसकी अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने की उन्होंने कहा कि पूर्व र्केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाण् रमेश पोखरियाल निशंक का राष्ट्रीय शिक्षा नीति.2020 ;एनईपीद्ध तैयार करवाने में अहम योगदान रहा है हरिद्वार से सांसद होने के कारण नयी शिक्षा नीति में हरिद्वार की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उत्तराखंड में सर्व प्रथम नयी शिक्षा नीति को लागू करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत बधाई के पात्र है ण्
डा बत्रा ने बताया कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थीयो के सर्वांगीण विकास पर आधारित है। इसमें रोजगारपरक वोकेशनल पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है। छात्र छात्राऐं नयी शिक्षा नीति के तहत् मल्टीपल एंट्री और एग्जिट करने का विकल्प भी रखा गया है विधार्थी प्रत्येक वर्ष के पश्चात् ब्रेक ले सकता हैण् इससे विद्यार्थी एक साथ दो संकायों के विषयों की पढ़ाई कर सकता है और तीन साल की डिग्री की बाध्यता का बन्धन भी अब नहीं होगा ण्
डा बत्रा ने कहा कि इस वर्ष महाविद्यालय में सभी प्रथम वर्ष के प्रवेश नयी शिक्षा नीति के तहत् चवाइ्श बेस्ड क्रेडिट सिस्टम पर आधारित होंगेण् प्रथम वर्ष के दोनों सैमेस्टर उत्तीर्ण करने एवं 46 क्रेडिट मिलने पर विधार्थी सर्टिफिकेट का अधिकारी हो जायेगा।
दिव्तीय वर्ष के दोनों सैमेस्टर एवं 46 क्रेडिट से उत्तीर्ण करने की अवस्था में उसे डिप्लोमा दिया जायेगा तथा तृतीय वर्ष के दोनों सैमेस्टर तथा कुल 140 क्रेडिट से उत्तीर्ण करने पर उसे स्नातक की डिग्री मिलेगी ण् इसके उपरांत विधार्थी परास्नातक के लिए अपने नामांकन को जारी रख सकता हैंण् मल्टी.मोडल एजुकेशनए एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्सए मल्टीपल एंट्री.एग्जिटए स्किल डेवलपमेंट स्टूडेंट फर्स्ट की दिशा में मील का पत्थर नयी शिक्षा नीति साबित होगीण्
नयी शिक्षा नीति के द्वारा एकेडमिक एवं उद्योग के मध्य अन्तराल को समाप्त करने में मदद मिलेगीण् इन्डस्ट्री ट्रेनिंग के द्वारा सिक्ल डवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर आई क्यू एसी सैल के संयोजक डा संजय माहेश्वरी डा तेजवीर सिंह तोमरए डा जे सी आर्यए डा नलिनी जैनए वैभव बत्रा आलोक षर्मा एवं कालेज स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments