Friday, November 22, 2024
HomeTrending Nowनरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की सेटरिगं ढहने से दो मजदूरों...

नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की सेटरिगं ढहने से दो मजदूरों की मौत

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- नरकोटा-खांकरा के बीच नरकोटा के पास ऋृषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे बाईपास पुल के एक हिस्से की सेटरिगं पलटने से दो मजदूरों की दुःखद मौत हो गई व आठ मजदूर घायल हो गये। सूचना मिलने पर डीडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित पुलिस व सेना के जवानों ने मौके पर राहत एंव बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वयं घटना स्थल पर मौजूद रहे।
प्रातः 9 बजे नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल घटना स्थल पर पहुंचे जिनकी रेखदेख में राहत एवं बचाव कार्य किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन पुल की क्षतिग्रस्त होने की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी तथा इसमें कार्यदायी संस्था एवं कार्य करा रही एजेंसी के अधिकारियों एवं कार्मिकों की लापरवाही के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
घटना स्थल पर राहत एवं बचाव टीम द्वारा खोजबीन कर सेटरिंग में दबे 8 व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया जिसमें 02 गंभीर घायलों को श्रीनगर रैफर किया गया तथा बाकी घायलों को रुद्रप्रयाग चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जिसमें 02 मजदूरों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हुई है। घायल व्यक्तियों में किशन प्रजापति हजारीबाग झारखंड, गंगू माला हजारीबाग झारखंड, रामू शाहजहांपुर, नजीम दोहानू, अनुपम शाहजांहपुर, रघुवीर शाहजहांपुर, शकलदेव सिन्हा हजारीबाग, संतोष कृष्णा शाहजहांपुर शामिल हैं।
राहत एवं बचाव कार्य में एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, सेना के जवान, पुलिस के जवानों के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments