Monday, November 25, 2024
HomeUncategorizedसंदिग्ध हालात में लापता 11 वर्षीय कृष, पांच दिन बाद भी नहीं...

संदिग्ध हालात में लापता 11 वर्षीय कृष, पांच दिन बाद भी नहीं मिला, स्थानीय लोग उतरे सड़क पर किया प्रदर्शन

देहरादून, कांवली रोड से 14 जुलाई को लापता हुये बच्चे का अभी तक पता नहीं चलने पर आक्रोशित परिजनों ने दून में जमकर प्रदर्शन करने के साथ बच्चे का जल्द से जल्द पता लगाने की मांग की। मामला कांवली रोड़ का है जहां पांच दिन से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 11 वर्षीय किशोर का कोई सुराग न लगाने पर परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। परिजनों और प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस मामले में लापरवाह बनी हुई है। इस दौरान 700 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा काटा। वाहनों के टायर भी जलाए गए। प्रदर्शन के कारण शहर में जाम की स्थिति बन गई थी। दूसरी ओर परिजनों की मानें तो लापता बच्चे की लोकेशन बिहार में बताई जा रही है। फिर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। कांवली और गोविंदगढ़ के सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे, टायर फूंके-जमकर विरोध प्रदर्शन किया

बता दें कि 14 जुलाई को कांवली रोड की एक दुकान से 11 साल के कृष ने एक महिला का पर्स उठा लिया था। इसके बाद कुद दूर उसने पर्स फेंक दिया था। महिला दुकान पर पर्स लेने आई और बाद में किशोर कृष से पर्स बरामद हो गया। इसके बाद से ही बच्चा लापता है। परिजनों के अनुसार डांट और पिटाई के डर से शायद बच्चा कहीं लापता हो गया है। परिजनों ने नगर कोतवाली देहरादून में कृष की गुमशुदगी की तहरीर दी है। पांच दिन बार भी जब बच्चे कोई कोई पता नहीं चल पाया तो परिजनों के सब्र का बांध टूट पड़ा और राजधानी देहरादून में स्थानीय लोगों के साथ परिजनों ने करीब तीन घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वाहनों के टायर भी आग के हवाले कर दिए। मौके पर कांवली रोड और गोविंदगढ़ के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए थे। वहीं, इस मामले में शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी का कहना है कि पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है। बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। दूसरी ओर प्रदर्शन के दौरान बच्चे के पिता विजय साहनी ने बताया कि पुलिस कृष को ढूंढने में लापरवाही बरत रही है और कोई प्रयास भी नहीं किए जा रहे हैं। यही कारण है कि उन्हें सड़क पर उतरने को मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन ने कृष को जल्द से जल्द तलाशने की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments