रामनगर। शनिवार की शाम नेशनल हाइवे पर बाघ द्वारा चलती बाइक से उठाए गए युवक का शव घटना के दो दिन बाद भी बरामद न होने पर अब शव बरामद होने की संभावनाएं क्षीण हो चली हैं। दूसरी ओर विभाग की ओर से हमलावर बाघ को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरे लगा दिए गए हैं। लेकिन बाघ अभी पकड़ से दूर है।
मालूम हो कि शनिवार की शाम अंधेरे में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 309 पर नैनीताल-अल्मोड़ा जनपद सीमा के निकट मोहान क्षेत्र में अमरोहा निवासी दो युवकों की बाइक पर एक बाघ हमला कर बाइक के पीछे बैठे एक युवक को उस समय अपने जबड़े में दबोचकर जंगल में ले गया था जब यह युवक अल्मोड़ा से वापस रामनगर की ओर आ रहे थे। वन विभाग द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन में रविवार को युवक का केवल एक हाथ ही बरामद हो सका था। रविवार को ही ग्रामीणों ने भी इस हमलावर बाघ को पकड़ने के लिए नेशनल हाइवे पर जाम लगाया था।
जिसके बाद सोमवार को बाघ प्रभावित इस इलाके में बाघ को पकड़ने के लिए विभाग की ओर से विभिन्न स्थानों पर पिंजरे लगा दिए गए हैं। इसके अलावा पशु चिकित्सकों के नेतृत्व में बाघ को बेहोश करने के लिए ट्रेंकुलाईज गन के साथ एक टीम ने भी सारा दिन बाघ की तलाश में पूरे क्षेत्र में भागदौड़ की लेकिन हमलावर बाघ का कोई सुराग नहीं लग सका। इसके अलावा बाघ द्वारा शिकार बनाए गए युवक के शव की तलाश में लगी वन विभाग की टीमों को भी लापता युवक का शव बरामद नहीं हो पाया है। घटना के दो दिन बाद भी युवक का शव न बरामद होने पर अब उसका शव मिलने की भी संभावनाएं क्षीण हो चली हैं।
Recent Comments