Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandकेदारनाथ में प्रीपेड व्यवस्था का जिम्मा पूर्व की भॉति जिला पंचायत को...

केदारनाथ में प्रीपेड व्यवस्था का जिम्मा पूर्व की भॉति जिला पंचायत को मिले- सुमंत तिवारी

‘ जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महराज व जनपद के प्रभारी मंत्री शौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर पूर्व की भांति केदारनाथ यात्रा की प्रीपेड ब्यवस्था जिला पंचायत को सौपने की मॉग की है”।

( देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- जिला पंचायत रुद्रप्रयाग का दायित्व संभालने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सुमंत तिवारी ने विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री व सूबे के पर्यटन मंत्री से मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने जनपद की विभिन्न समस्याओं से प्रभारी मंत्री शौरभ बहुगुणा व पर्यटन मंत्री सतपाल महराज को अवगत कराया। उन्होंने केदारनाथ यात्रा में पूर्व की भॉति प्रीपेड ब्यवस्था को जिला पंचायत को सौंपने की मॉग की है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रीपेड ब्यवस्था को बाहरी राज्यों की निजी कम्पनियों को सौंपे जाने को , दुर्भाग्यपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रीपेड व्यवस्था को जिला पंचायत बेहतर ढंग से संचालित करती आई है ऐसे में प्रीपेड ब्यवस्था को जिला पंचायत से छीनना न्यायोचित नहीं है।इसके अलावा उन्होंने 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुई जिला पंचायत की परिसम्पतियों का आंकलन कर नुकसान का भुगतान करने, केदारनाथ यात्रा रूट पर बारिश से बचने के लिए आवश्यक्तानुसार रेन शेल्टर बनाने व जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास का जल्द निर्माण करने की मांग मंत्री द्वय से की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments