हरिद्वार (कुलभूषण), उत्तराखंड सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे ने आज हरिद्वार स्थित एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहा कि भारतीय जनता पार्टी हरेला पर्व के निमित्त प्रत्येक बूथ पर 20 पौधे लगाएगी उन्होंने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि 23 जून से एक पखवाड़ा प्रारंभ हुआ है जिसमें सभी कार्यकर्ता वृक्षारोपण का कार्य कर रहे हैं इस निमित्त पार्टी ने उन्हें इस अभियान का प्रदेश संयोजक बनाया हुआ है आज उन्होंने मध्य हरिद्वार मंडल स्थित विवेक विहार पार्क में पूर्व मंडल अध्यक्ष कामिनी सडाना के निवास पर जाकर एक पार्क में वृक्षारोपण किया तत्पश्चात हरीलोक स्थित वार्ड नंबर 60 में जाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया ओम ने कहा कि यह कार्यक्रम आगामी 16 जुलाई से प्रारंभ होने वाले हरेला पर्व से बूथशः प्रारंभ किया जाएगा आज उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी मंडल अध्यक्ष राज कुमार अरोड़ा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा पार्षद निशाकांत शुक्ला सिद्धार्थ कौशिक आकाश चौहान धीरेंद्र गुप्ता पवन चौहान विपिन शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
जिलाधिकारी ने किया चिकित्सा शिविर का शुभारंभ
हरिद्वार 14 जुलाई (कुलभूषण) जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को कांवड़ मेला.2022;14 से 26 जुलाई तकद्ध के सफल सम्पादनार्थ हरकीपैड़ी के निकट स्थापित अस्थाई चिकित्सा शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र को निर्देश दिये कि अस्थायी चिकित्सा शिविरों में आवश्यकता के अनुसार सभी प्रकार की दवाईयां आदि सुलभ रहें ताकि कांवड़ यात्रा में श्रृद्वालु कंावडियो को जरूरत पड़ने पर आसानी से दवायें उपलब्ध हो सकें।
इस अवसर पर डा0 राजेश गुप्ता डा नरेश चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
नये परिसर निदेशक का कार्यभार ग्रहण करने पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने किया स्वागत
हरिद्वार 14 जुलाई (कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड उप शाखा ऋषिकुल आयुर्वेदिक राजकीय चिकित्सालयध्कालेज के नए परिसर निदेशक डॉ डी सी सिंह के कार्यभार ग्रहण करने पर संगठन द्वारा बुके देकर स्वागत किया ।
इस अवसर पर नए परिसर निदेशक डॉ डी सी सिंह ने कहा कि मेरे द्वारा कर्मचारियों की कोई भी फाइल टेबल पर रुकेगी नही किसी कर्मचारी का कोई कार्य नही रुकेगा कर्मचारियों को भी अपने कार्यों और दायित्वों का पालन सही से करना होगा तभी आयुर्वेद का उत्थान होगा और लोगो का आयुर्वेद और ज्यादा विश्वास होगा।
कर्मचारियो की तरफ से संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह जिलामंत्री राकेश भँवर उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह चंद्रप्रकाश ने विश्वास दिलाया की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ पूर्व की भाति करेगें।साथ ही आपके नेतृत्व में ऋषिकुल और प्रगति के पथ पर ले जाने की दिशा में अग्रसर होगें।
इस मौके पर प्रवीण प्रमोद मनोज पोखरियाल अमित चंद्रपाल सुरेंद्र सिंह सुदामा जोशी दिनेश ठाकुर कल्लू सिंह केहर सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने गंगा पूजन कर की कावड़ यात्रा सकुशल होने की कामना
हरिद्वार 14 जुलाई (कुलभूषण) जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को हरकीपैड़ी में कांवड़ मेला के कुशलतापूर्वक निर्विघ्न सम्पन्न होने के लियेए मां गंगा का हरकी पौडी पर गंगा पूजन किया । इस मौके पर जिलाधिकारी व एसएसपी ने दुग्धाभिषेक पुष्पांजलि तथा आरती कर मां गंगा का लेकर मंत्रोच्चारण के बीच कांवड़ ;यात्राद्धमेले का शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने मां गंगा का आशीर्वाद लेने के पश्चातए हरकीपैड़ी पर अपने.अपने क्षेत्रों के मन्दिरों में चढ़ाने के लिये मां गंगा का पवित्र जल लेने आये विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालु कांवड़ियों को हरकीपैड़ी से पुष्पमाला तथा फल भेंटकर कांवड़ यात्रा का शुभारम्भ किया।
कांवड़;यात्राद्धमेले के शुभारम्भ के अवसर पर श्री गंगासभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार अध्यक्ष प्रदीप झा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ स्वागत अध्यक्ष सिद्वार्थ चक्रपाणि यतीन्द्र सिखोला अमित कौशिक सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह एस0डी0एम0 पूरन सिंह राणा एमएनए दयानन्द सरस्वती मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरीए एस0पी0 देहात प्रमेन्द्र डोभाल एस0पी0सिटी स्वतंत्र कुमार सिंहए सीओ सिटी शेखर जुयाल सहित पदाधिकारीगण तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।
Recent Comments