“प्राथमिक विद्यालय पाली फांफज का आकास्मिक निरीक्षण में जिलाधिकारी बच्चों की हैंड राइटिंग से काफी प्रभावित हुये उन्होंने शिक्षकों व बच्चों के प्रयासो की खूब प्रशंशा की”।
(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीझित ने आज ऊखीमठ विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय पाली फांफज मे पहुंचकर विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया व विद्यालय में वितरित मिड डे मील का भी जायजा लिया । उन्होंने स्कूल के बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया व शैक्षणिक गतिविधियों की भी जानकारी ली।
आज मनसूना में आयोजित जनता दरबार में जाने से पहले डीएम मयूर दीक्षित ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाली फापंज का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा देना सभी शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके लिए यह जरूरी है कि सभी शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करें।
जिलाधिकारी ने बच्चों को नवाचार, आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बच्चों के काॅपियों का अवलोकन भी किया, जिसमें वे सभी बच्चों की हैंड राइटिंग से प्रभावित हुए तथा सभी बच्चों व शिक्षकों की प्रशंशा की।
Recent Comments