Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandघर में छोरा, शहर में ढिंढोरा- ऊखीमठ से बरामद हुई नाबालिग छात्रा,...

घर में छोरा, शहर में ढिंढोरा- ऊखीमठ से बरामद हुई नाबालिग छात्रा, अपहरण की खबर निकली झूठी

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- कल सोशल मीडिया पर ऊखीमठ क्षैत्र के एक गॉव की नाबालिग छात्रा के अपहरण की खबर ने सनसनी फैला दी ,जनपद में इस तरह की घटना से सभी आश्चर्य चकित  थे। लेकिन जनपद पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुये चन्द घण्टों मे सारी अफवाहों पर विराम लगाते हुये नाबालिग छात्रा के अपहरण की घटना को झूठा साबित कर दिया। पुलिस नाबालिग छात्रा को ऊखीमठ से बरामद कर मामले की जॉच में जुट गई है।
दरअसल कल विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नवीं कक्षा में पड़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के अपहरण की खबर प्रसारित हो रही थी अपने किस्म की  नई यह घटना पुलिस के गले नहीं उतर पा रही थी, साथ ही लोग ऐसी घटना होने से हैरान थे व चर्चाओं का बाजार गर्म था।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर जनपद पुलिस को अलर्ट मोड मे रखकर युवती के पुलिस से ने जानकारी देते हुये बताया कि मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर लगवाया गया। छात्रा का मोबाइल नम्बर ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत ही चलना पाया गया।इससे स्पष्ट हो गया था कि जो भी इस मोबाइल नम्बर से सम्बन्धित व्यक्ति है, जनपद रुद्रप्रयाग से बाहर नही गया है। इस नम्बर के बन्द रहने या फिर चलने की दशा मे यह पूर्ण रूप से पुष्ट हो गया था कि नम्बर तो रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत ही चल रहा है। फिर भी इस घटना मे कहीं किसी प्रकार की वास्तविकता या अन्य किसी और की संलिप्तता तो नहीं है, जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से थाना ऊखीमठ पर अपहरण सम्बन्धी अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही अमल मे लायी गयी।
अब इस मोबाइल नम्बर धारक युवती अपने गृह क्षेत्रान्तर्गत ही सकुशल बरामद हो चुकी है।  कहीं से भी कोई अपहरण जैसी घटना घटित नहीं हुई है।
पुलिस सारे पहलुओं की जॉच में जुटी है युवती द्वारा ऐसा क्यों और किन परिस्थितियों मे किया गया इस सम्बन्ध मे छात्रा व इनके परिजनो से पूछताछ  की जा रही है, पुलिस के स्तर से तदनुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments