बैंक खातों में होने वाली साइबर ठगी से बचना आसान नहीं है। यह बात आपको पटना के इस उदाहरण से अच्छी तरह समझ में आ जाएगी। कई लोग मानते हैं कि एटीएम कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने पर ही उनका बैंक खाता ठगों की नजर में आता है।
लेकिन, पटना में एक ऐसा शख्स अपने बैंक खाते में ठगी का शिकार हो गया, जिसने आज तक कोई एटीएम कार्ड लिया ही नहीं। इस शख्स के खाते से एक बार नहीं, बल्कि छह महीने तक लगातार रुपयों की अवैध निकासी होती रही।
बोरिंग रोड स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में है खाता
एसकेपुरी थाना क्षेत्र निवासी अमरेंद्र दयाल सिंह के अकाउंट से शातिर ने 40 किश्तों में चार लाख रुपये की निकासी कर ली है। उनके खाते से एईपीएस (आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) के जरिए रुपये की निकासी की गई है। उन्हें इस बात की जानकारी तब हुई जब वह बोरिंग रोड स्थित इलाहाबाद बैंक के शाखा में पासबुक अपडेट कराने गए। पता चला कि शातिर इनके खाते से 10-10 हजार रुपये पिछले छह से निकासी कर रहे थे। पीडि़त इस संबंध में एसकेपुरी थाने में लिखित शिकायत की है।
पासबुक अपडेट कराने गए बैंक, तो मिली ठगी की जानकारी
एसकेपुरी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। अमरेंद्र ने पुलिस को बताया कि 24 जुलाई को वह पासबुक अपडेट कराने बैंक गए हुए थे। तब पता चला कि खाते से चार लाख रुपये गायब हैं। बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि एईपीएस द्वारा उनके खाते से एक ही जगह से कई किश्तों में निकासी हुई है। यह निकासी जनवरी से 14 जून तक की गई। लिखित शिकायत में बताया कि उनके द्वारा उक्त खाता से कोई एटीएम कार्ड एवं किसी भी तरह का मोबाइल लिंक नहीं कराया गया है।(साभार –जागरण )
Recent Comments