ऋषिकेश (यमकेश्वर), बिना पूर्व सूचना के प्रशासन द्वारा जेसीबी से नीलकंठ बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के विरोध में नीलकंठ व्यापार वेलफेयर एसोसिएशन खुलकर विरोध में आया । प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई के विरोध में व्यापार मंडल ने नीलकंठ बाज़ार क्षेत्र में समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान अनिश्चितकालीन तक बंद करने का निर्णय लिया।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष बृजेश चौहान व सचिव पूरन सिंह पायल ने जारी विज्ञप्ति में जिला अधिकारी को अवगत कराया कि यंकेश्वर प्रशासन द्वारा कार्यवाही करने से पूर्व ना तो व्यापार मंडल को विश्वास में लिया गया ना ही स्थानीय व्यापारियों को कोई सूचना दी गई कि अतिक्रमण हटाया जाएगा , एकाएक तहसीलदार ने जेसीबी से तोड़फोड़ सुरु कर दी जबकि उच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्देश हैं कि अतिक्रमण हटाने से पूर्व सूचना समाचार पत्र व क्षेत्र के लोगों को नोटिस द्वारा जरूर दी जाएगी लेकिन ऐसा ना किया जाना कहीं ना कहीं प्रशासन की दादागिरी को दर्शाता है जोकि संविधान मैं दी गई व्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन है। प्रशासन का पक्ष जानने पर प्रशासन कुछ भी बताने को तैयार नही है ।
Recent Comments