Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowहल्द्वानी में सीएम धामी की समीक्षा बैठक : विकास की योजनाओं के...

हल्द्वानी में सीएम धामी की समीक्षा बैठक : विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ाने के सीएम ने दिये निर्देश

(चंदन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्किट हाउस में कुमाऊं मंडल के स्तर के अधिकारियों की बैठक ली, साथ ही विकास कार्यों और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की साथ की। कानून व्यवस्था तथा अन्य मामलों को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से कुमाऊं मंडल में अब तक बरसात से हुए नुकसान की जानकारी ली साथ ही राज्य सरकार की विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए आपदा के दौरान कहीं से कोई घटना की सूचना आती है तो लोगों तक तुरंत राहत पहुंचाई जाएइस मौके पर जिले और मंडल के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मुख्यमंत्री ने सबसे ज्यादा आपदा प्रबंधन और पीडब्ल्यूडी के साथ समीक्षा बैठक करते हुए बरसात के दौरान सड़क बंद होने तैयारियों की समीक्षा की।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से कुमाऊं मंडल में अब तक बरसात से हुए नुकसान की जानकारी ली साथ ही राज्य सरकार की विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे हुए हैं जहां सर्किट हाउस में मंडली अधिकारियों के साथ बैठक की वहीं मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक के बाद एक निजी अखबार के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जिसके बाद वह रात्रि विश्राम हल्द्वानी के सर्किट हाउस में करेंगे जबकि मुख्यमंत्री कल सुबह गौलापार हेलीपैड से देहरादून के लिए रवाना होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments