Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandफर्जी डिग्री धारी शिक्षक एसआईटी के शिकंजे में बीईओ को सौंपी जॉच

फर्जी डिग्री धारी शिक्षक एसआईटी के शिकंजे में बीईओ को सौंपी जॉच

रूद्रप्रयाग- जनपद में फर्जी डिग्री धारी शिक्षकों के निलंबन का शिलसिला लगातार जारी है अब तक लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक फर्जी शिक्षकों पर निलंबन की कार्यवाही आमल में लाई गई है। ताजा मामला राइका पठाली धार का है जहां एक सहायक अध्यापक एलटी एसआईटी की जॉच में फर्जी डिग्री धारी पाया गया । शिक्षक को बीईओ कार्यालय अगस्त्य मुनी अटैच कर जॉच की जा रही है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने इस एलटी शिक्षक को सेवा से निलंबित कर दिया है निलंबित एलटी शिक्षक को बीईओ अगस्त्यमुनि दफ्तर से अटैच करते हुए बीईओ को पूरे मामले की विभागीय जांच सौंपी गई है। जांच अफसर को पंद्रह दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा है। निलंबित शिक्षक को अरोप पत्र अलग से भेजे जाएंगे।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार में तैनात सहायक अध्यापक हिन्दी गुलाब सिंह ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से बीएड 2004 में किया था। इस मामले में एसआईटी ने सहायक सहायक अध्यापक की बीएड की डिग्री जांच के लिए मेरठ विश्व विद्यालय भेजी विश्वविद्यालय मेरठ के सचिव ने अपनी जांच रिपोर्ट में सबंधित अनुक्रमांक और इंनरोलमेंट नंबर होने की पुष्टि नहीं की। एसआईटी जांच में प्रथम दृष्टया बीएड की अंक तालिका और प्रमाण पत्रों पर संदेह होने और इनके फर्जी होने पर सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।  शिक्षक को खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय अगस्त्यमुनि में अटैच कर शिक्षक के विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि में एफआईआर भी दर्ज की गई है। इस पूरे मामले की विभागीय जांच बीईओ अगस्त्यमुनि को सौंपते हुए पंद्रह दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। यदि विभागीय जांच में भी उक्त आरोप सही पाए जाते है तो आरोपी शिक्षक की सेवा समाप्त की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments