भीमताल, नेनीताल जनपद के धारी ब्लॉक के ग्राम सभा बबियाड के तोक बिरसिंग्याॅ के ग्रामीण कल कांग्रेस नेता मनोज शर्मा के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के हल्द्वानी सर्किंल के मुख्य अभियन्ता से मिले। उन्होंने बिरसिंग्या रोड के निर्माण के के संबंध मे ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य सड़क से 5 किलोमीटर दूरी पर एक अनुसूचित जाति बहुमूल्य क्षेत्र है, जहां के लोग आजादी के बाद से आज तक सड़क के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के प्रतिनिधी ग्रामीणों को झूठा आश्वासन देकर अपना वोट पक्का कर जाते हैं। चुनाव केसमय तो नेता सड़क के सर्वे तक की फाइलें दिखाने लगते हैं लेकिन चुनाव निपटने के बाद कोई गांव की ओर झांक कर भी नहीं देखता।
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के अभाव में किसानों की पकी फसल खेतों में ही सड़ जाती है,स्कूल दूर व रास्ता जंगली होने की वजह से यहां के बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण नहीं हो पा रही है। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय अपनी जान हथेली में रखकर लकड़ी के डोली में मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता है। फिर भी सरकार खामोश है।
ग्रामीणों ने कहा कि अब वे सरकार से इस पांच किमी सड़क के लिए बार— बार अनुरोध करकेथक चुके हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने वन विभाग को सड़क के लिए 90 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरण भी कर दी है। सरकार द्वारा वन विभाग को 53 लाख की धनराशि जमा करनी थी जो लंबा समय बीतने के बाद भी जमा नहीं हो पाई है। जिसके चलते सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है।
मुख्य अभियंता ने अभियन्ता तत्काल ईई भवाली से दूरभाष पर बात कर रोड निर्माण की उन्नति रिपोर्ट की जानकारी ली। ईई द्वारा बताया गया कि 53 लाख की क्षतिपूर्ति जमा करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके बाद मुख्य अभियंता ने ग्रामीणों से कहा कि अपने स्तर से प्रबल स्तुति भेजेंगे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र रोड का निर्माण होगा।
शिष्टमंडल में कांग्रेस नेता मनोज शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री डॉ केदार पलडिया, क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र टम्टा, पूर्व प्रधान युगल किशोर पलडिया, जीवन किमटडिया,प्रमोद कुमार, दयानन्द आर्या, दयाकिशन बेलवाल आदि लोग मौजूद रहे।
Recent Comments