देहरादून, एक पहल, आओ साथ चले..! के तहत राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल मर्डर मामले की निंदा करते हुए दून के लोगों ने सड़क पर मानव श्रृंखला बनाकर आरोपियों को मृत्युदंड देने की मांग उठाई।
रविवार को सहस्त्रधारा रोड स्थित कालोनियों के निवासी अधोईवाला क्राॅसिंग पर स्थित शिव मंदिर में सुबह 11 बजे सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए और मुख्य सड़क के एक ओर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान दूनवासियों ने उदयपुर हत्याकांड की निंदा करते हुए मृतक कन्हैया लाल के परिजनों को न्याय देने की मांग की। लोगों का कहना था कि देश संविधान से चलेगा आतंकवाद से नहीं इस लिए हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए जिससे भविष्य में इस तरह के मामलों की पुनरावृत्ति न हो।
इस मौके पर नवीन लिंगवाल, सुमित पुंडीर, संदीप शर्मा, सुनीता लखेड़ा, बीना बहुगुणा, नीतू सिंह, अनीता बोरा, शोभा धस्माना, अनीता सक्सैना, सीमा भार्गव, ममता भट्ट, भुवनेश्वरी भट्ट, गजेन्द्र खंडूरी, आलोक सिन्हा, प्रशान्त डोभाल, डा. सहज विश्वास, मदन मोहन जुयाल, राकेश बडोनी, के के बड़थ्वाल, के सी पुरोहित, धनीराम तिवाड़ी, आशीष गर्ग, जितेन्द्र कुमार, राज्य आंदोलनकारी मुन्नी खण्डूड़ी, आशीष रावत, संतोष सेमवाल, धीरज थापा, गंभीर रावत सहित सैकड़ों की संख्या में दून के लोग मौजूद थे।
Recent Comments