Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandजिलाधिकारी के निर्देश पर भिक्षावृत्ति में लिप्त महिला एवं बच्चों को किया...

जिलाधिकारी के निर्देश पर भिक्षावृत्ति में लिप्त महिला एवं बच्चों को किया गया रेस्क्यू

देहरादून, जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देशानुसार भिक्षावृत्ति में लिप्त महिला एवं बच्चों को रेस्क्यू किया गया। देहरादून शहर में बच्चों द्वारा भिक्षावृत्ति आए दिन बढ़ती जा रही है जिनमें ज्यादातर महिलाएं और उनके साथ बच्चें जो भिक्षावृत्ति में सुबह से शाम तक शहर के विभिन्न चैराहों पर भिक्षा वृत्ति करते देखे जा सकते हैं। इस प्रकार की समस्या का संज्ञान लेते हुए जिला बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शहर में भीख मांगने वाली महिलाएं और बच्चों को रेस्क्यू कर सरकार द्वारा मानक के अनुरूप सुविधा मुहैया कराने को कहा। जिससे इन सभी को सरकार की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।

अभियान को लेकर विभिन्न संस्थाओं और विभागों द्वारा,आईएसबीटी से लेकर रिस्पना पुल तक भिक्षावृत्ति करने वाली महिलाओं और बच्चों को रेस्क्यू किया गया। जिनमे 4 महिलाएँ और 9 बच्चों को रेस्क्यू किया गया जो भीख माँगने का काम कर रहे थे। सभी महिलाओं और बच्चों को रेस्क्यू कर मेडिकल कराकर सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया गया जिसके पश्चात सभी बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

इस दौरान समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा व गीता ममगाईं, मैक संस्था से जहांगीर आलम, जिला प्रोबेशन कार्यालय से संपूर्णा भट्ट, रश्मि बिष्ट, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से रायना रावत, देवेंदर, चाइल्डलाइन से जसवीर रावत, विजय बिष्ट, आसरा ट्रस्ट से अमर बहादुर, रवीना और बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments