Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowकृषिमंंत्री जोशी जगन्नाथ रथ यात्रा में हुये शामिल, भगवान जगन्नाथ का लिया...

कृषिमंंत्री जोशी जगन्नाथ रथ यात्रा में हुये शामिल, भगवान जगन्नाथ का लिया आर्शीवाद

देहरादून, कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास तथा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज जोहड़ीगांव में जगन्नाथ रथ यात्रा में प्रतिभाग कर भगवान जगन्नाथ जी का आर्शिवाद प्राप्त किया। इस दौरान परंपराओं के निर्वहन के साथ श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। अतिथियों और श्रद्धालुओं ने ‘हरि बोल, हरि हरि बोल, आज जुबां पर एक ही नाम’ जय जगन्नाथ-जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ रथ खींचा। कृषि मंत्री ने कहा कि इस अवसर पर वह समस्त राज्य वासियों के कल्याण एवं समृद्धि की प्रार्थना करते हैं और आशा करते हैं कि भगवान श्री जगन्नाथ, सुदर्शन जी प्रभु बलभद्र व माता सुभद्रा हम सभी को यश, सम्पन्नता, स्वास्थ्य और खुशहाली देवें।

रथयात्रा समिति की ओर से शुक्रवार को 25वीं श्री श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया गया। श्री श्री जगन्नाथ भगवान की परिवार सहित पूजा-अर्चना के बाद फूलों इत्यादि से सजे सिंहासन पर श्री श्री जगन्नाथ, सुदर्शन जी फिर प्रभु बलभद्र व माता सुभद्रा को सिंहासन पर विराजमान किया गया। इसके बाद रथयात्रा के सारर्थियों द्वारा रथ को खींचा गया। रास्ते में नयागांव, जोहड़ी तथा अनारवाला में भगवान श्री श्री जगन्नाथ की माता महालक्ष्मी की सभी श्रद्धालुओं ने आरती उतारी गई और हल्दी से मिले चावल बरसाए गए।
रथ यात्रा के दौरान ज्योति कोटिया, संध्या थापा, अनीता शास्त्री, निर्मला थापा एवं अन्य श्रृ़द्धालुगण भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments