Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandमलवा आने से गलोगी में रोड बंद हुई एक घंटे बाद जेसीबी...

मलवा आने से गलोगी में रोड बंद हुई एक घंटे बाद जेसीबी से रोड़ खोला गया

मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी धार पर पहाड़ से मलवा आने के कारण मध्य रात्रि को बंद हो गया जिसे दो जेसीबी लगाकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद खोला गया। मालूम हो कि गलोगी धार पर विगत दो वर्षाे से लगातार हो रहे भूस्खलन से कई बार रोड बंद हो रहा है। गत वर्ष खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काफिला मसूरी से लौटते समय करीब एक घंटे तक रूका रहा तब मुख्यमंत्री ने मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाकर इसके ट्रीटमेंट के निर्देश दिये, लेकिन एक वर्ष बीतने को हो गया है इस पर लोक निर्माण विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की व लगातार कहा जाता रहा है पहाड़ी को कुछ समय तक स्थिर होने दो उसके बाद इसका ट्रीटमेंट किया जायेगा तब ये भी कहा गया था कि इसके लिए फ्रांस की कंपनी को यह कार्य सौंपने की बात कही जा रही है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई या ट्रीटमेंट शुरू नहीं किया गया। जबकि पूरे वर्ष इस बात को प्रमुखता से उठाया जाता रहा है। रोड बंद होने पर मौके पर गये नायब तहसीलदार भौपांल सिंह चौहान ने निरीक्षण किया व कहा कि रात को बारिश से आये मलवे को लोक निर्माण विभाग ने दो जेसीबी लगाकर मलवा साफ कर दिया व यातायात सुचारू हो गया है वहीं कहा कि लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए गये है कि यहां पर हर समय जेसीबी व कर्मचारी तैनात किए जायें ताकि जब भी मलवा आये रोड़ तत्काल खोली जाय। मौके पर मौजूद भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि मुंख्यमंत्री ने स्वयं इसका संज्ञान लिया था लेकिन इसमें तकनीकि परेशानी आ रही है जिस कारण विलंब हो रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र इस पर कार्य शुरू किया जायेगा। इस मोके पर पालिका सभासद अरविंद सेमवाल भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments