Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandनैशनल हैण्डलूम एक्सपो में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण देंगे प्रस्तुति

नैशनल हैण्डलूम एक्सपो में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण देंगे प्रस्तुति

देहरादून, रेसकोर्स प्ले ग्राउण्ड निकट बन्नू स्कूल में शुरू हुआ नैशनल हैण्डलूम एक्सपो के आयोजन के अवसर पर शुक्रवार 3 जजून को पद्मश्री जागर सम्राट श्री प्रीतम भरतवाण द्वारा अपनी टीम के साथ सांय 6 बजे अपनी प्रस्तुति देंगे। श्री प्रीतम भरतवाण उत्तराखण्ड के विख्यात लोग गायक हैं। भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 2019 में पदमश्री से सम्मानित किया। श्री भरतवाण द्वारा राज्य की विलुप्त हो रही संस्कृति को बचाने में अमूल्य योगदान दिया है। उन्हें दमाऊँ, हूड़का और ढौंर थकुली बजाने में भी महारत हासिल है। उन्होंने उत्तराखण्ड की संस्कृति का विदेशों जैसे अमेरिका, इंग्लैण्ड आदि कई देशों में प्रदर्शन किया है। जब श्प्रीतम भरतवाण अपनी प्रस्तुति शुरू करते हैं, तो लोगों का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हो जाता है।

नैशनल हैण्डलूम एक्सपो में देश के विभिन्न राज्यों के हथकरघा बुनकरों द्वारा तैयार उत्पादों जैसे: जयपुर के कॉटन उत्पाद, जम्मू कश्मीर के हथकरघा उत्पादन, पश्चिम बंगाल की जमदानी बालचौरी साड़ियां, उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ियां, कर्नाटक की चिन्तामणि एवं कांजीवरम साड़ियां, बिहार की टसर साड़ियां, मध्य प्रदेश की चन्देरी एवं महेश्वरी सांड़िया, बिहार की टसर साड़ियां एवं भागलपुरी ड्रेस मैटिरियल, तेलंगना की पोचमपल्ली साड़ियां विपणन हेतु उपलब्ध हैं।

नैशनल हैण्डलूम एक्सपो के आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के हथकरघा बुनकरों द्वारा तैयार उत्पादों के विपणन प्रोत्साहन एवं इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिये आप सादर आमंत्रित हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments