चंडीगढ़, मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय नीरज बवाना और बिश्नोई गैंग के बीच गैंगवार के आसार बढ़ गये हैं। पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या में उत्तराखंड़ पुलिस ने भी इस केस से जुड़े 6 संदिग्धों को पकड़ने के बाद उत्तराखंड से विश्नोई गैंग के कनेक्शनों को खंगालना शुरू कर दिया है। अब नीरज बवाना गैंग ने धमकी दी है कि वे अपने यार की मौत का बदला 24 घंटों के भीतर लेंगे। इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर धमकी दी गई है।
बवाना गैंग के साथ तिल्लू तेजपुरिया, कौशल गुड़गांव और दविंदर बंबीहा गैंग भी जुड़ा हुआ है। गैंगस्टर कुशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट डाली है। जिसमें सिंगर मनकीरत औलख और गैंगस्टर लॉरेंस की फोटो को क्रॉस कर डाला गया है। कुशल ने सिद्धू मूसेवाला की मौत का बदला लेने की बात कही है |
गैंगस्टर कुशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट डाली है। जिसमें सिंगर मनकीरत औलख और गैंगस्टर लॉरेंस की फोटो को क्रॉस कर डाला गया है। कुशल ने सिद्धू मूसेवाला की मौत का बदला लेने की बात कही है।
नीरज बवाना दिल्ली का रहने वाला है। उस पर हत्या, डकैती, लूटपाट, फिरौती समेत संगीन अपराध के कई मामले दर्ज हैं। वह तिहाड़ जेल में बंद है। वहीं से गैंग को ऑपरेट कर रहा है। नीरज की गैंग में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब के बदमाश शामिल हैं। दिल्ली में गैंगस्टर नीतू दाबोदा के एनकाउंटर के बाद नीरज बवाना का दबदबा बढ़ गया। दूसरी ओर उत्तराखंड में सिद्ध2 मूसेवाला की हत्यारोंं को गाड़ी और हथियार उपलब्ध कराने वालों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस गिरोह का उत्तराखंड कनेक्शन खंगालने में जुट गई है।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। लॉरेंस के कनाडा बैठे साथी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने यह जिम्मा लिया था। इसके बाद बंबीहा गैंग सामने आया। उन्होंने दावा किया कि सिद्धू मूसेवाला का गैंग से कोई संबंध नहीं था। इसके बावजूद अगर मूसेवाला को उनके साथ जोड़ा जा रहा है तो वह बदला जरूर लेंगे।
Recent Comments