Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowश्री वर्णी जैन इण्टर कॉलेज ने आयोजित किया "विश्व तम्बाकू निषेध दिवस"

श्री वर्णी जैन इण्टर कॉलेज ने आयोजित किया “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस”

देहरादून, श्री वर्णी जैन इण्टर कॉलेज में “विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक खजान दास ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबन्धकारिणी के अध्यक्ष सतीश चन्द जैन व प्रबन्धक संजय जैन थे । इस मौके पर विधायक द्वारा छात्र छात्राओं को तम्बाकू उत्पादों का सेवन न करने की प्रतिज्ञा दिलवायी गयी । इस अवसर पर विशाल गुप्ता मण्डल अध्यक्ष अम्बेडकर नगर व स्वास्थ्य विभाग के दो नोडल अधिकारियों ने छात्र छात्राओं का सम्बोधित किया। इस अवसर पर एक नुककड नाटक का मचंन किया गया। जिसमें तम्बाकू मनुष्य के स्वास्थ्य पर व पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को बहुत प्रभावी रूप से छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया और नाटक के अन्त में तम्बाकू सेवन से बचाव को एक सुन्दर संदेश भी दिया गया । बालाजी सेवा संस्थान सुभाष नगर देहरादून द्वारा छात्र छात्राओं को तम्बाकू से स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया गया और इससे सम्बन्धित पत्रिकाओं व पैम्फेलेटस छात्र/ छात्राओं को वितरित किये गये ।
इस अवसर पर विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा प्रतियोगिता के अन्त में विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया ।

विद्यालय के अध्यक्ष सतीश चन्द जैन व प्रबन्धक संजय जैन ने नशामुक्ति हेतु विद्यालय द्धारा चलाये गये विभिन्न कार्यक्रम व प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में आवश्यक्तानुसार परामर्श हेतु कांउसलर की व्यवस्था कराने का भी आश्वासन दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. शुभि गुप्ता ने छात्र / छात्राओं से कहा कि प्रतिज्ञा ने लेने से ही नहीं अपितु इस सन्देश को अपने जीवन में पालन करने पर ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य सफल होगा । छात्र छात्राओं को “नशे का न कहना चाहिए और योग व खेल कूद का हां कहना चाहिए” । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments