(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- मद्महेश्वर घाटी से कुछ पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिली है बताया जा रहा है कि पर्यटकों के पास खाद्य सामग्री समाप्त हो गई है व खराब मौसम के चलते कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। फसें पर्यटकों में तीन टीवी रिपोर्टर बताये जा रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार 21 मई को ऊखीमठ से मद्महेश्वर की ओर गये नौ पर्यटकों का दल खराब मौसम के चलते मद्महेश्वर से आगे पांडव सेरा में फंस गया है।
नौ सदस्यीय इस दल में तीन टीवी रिपोर्टर, चार पोर्टर व दो अन्य ब्यक्ति शामिल हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नदंन सिंह रजवार ने बताया कि 21 मई को पर्यटको का ये दल विना सूचना के ऊखीमठ से मद्महेश्वर की ओर गया था। आज पर्यटको के मद्महेश्वर से आगे पांडव सेरा मे फंसे होने की सूचना मिली है । उधर उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जीतेन्द्र वर्मा द्वारा बताया गया कि पर्यटकों को सुरक्षित निकालने हेतु एसडीआरएफ द्वारा हाई रेशक्यू अभियान चलाया गया लेकिन खराब मौसम के कारण पर्यटकों को निकालने मे आज सफलता नहीं मिली।
तीर्थयात्रियों से भरी बस दीवार से टकराई, वाहन बदरीनाथ धाम जा रहा था, चालक सहित कुल 28 लोग थे सवार
रुद्रप्रयाग, जनपद के रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे के मेदनपुर स्लाइडिंग जोन के पास शनिवार को तीर्थयात्रियों से भरी एक बस दीवार से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी और चौकी प्रभारी तिलवाड़ा सतेन्द्र नेगी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वाहन चालक अपनी ड्राइविंग सीट पर बेहाशी की हालत में मिला। बस में सवार यात्री डरे सहमे बैठे थे।
उन्होंने वाहन चालक के साथ ही अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलवाड़ा भिजवाया। 28 मई को हुई इस घटना के बारे में बस में सवार यात्रियों से बातचीत करने पर पता चला कि सभी राजस्थान से केदारनाथ धाम की यात्रा पूरी करने के बाद बदरीनाथ धाम जा रहे थे। वाहन में चालक सहित कुल 28 लोग सवार थे।
चौकी प्रभारी तिलवाड़ा के नेतृत्व में सभी यात्रियों को फिलहाल नजदीकी होटलों में ठहराया गया है। इन सभी यात्रियों को बदरीनाथ धाम भेजने की व्यवस्था की जा रही है। क्षेत्राधिकारी रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल एवं एआरटीओ रुद्रप्रयाग भी मौके पर पहुंचे।
Recent Comments