Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalयूपी के मंत्रियों के साथ पीएम मोदी की मैराथन बैठक, मिशन 2024...

यूपी के मंत्रियों के साथ पीएम मोदी की मैराथन बैठक, मिशन 2024 के लिए दिया अहम् संदेश

लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात लखनऊ में है। अपने लखनऊ प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ और उनके 52 मंत्रियों से मुलाकात की। मंत्रियों के साथ पीएम मोदी की चर्चा काफी लंबी रही। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उपमुख्यमंत्री यानी कि केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक मौजूद रहे। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मंत्रियों को क्या संदेश दिया, इसको लेकर अब तक आधिकारिक बयान तो नहीं आया है। लेकिन माना जा रहा है कि 2024 की तैयारी के लिहाज से यह बैठक काफी अहम रही है। बैठक करीब 4 घंटे तक चली जिसमें उन्होंने मंत्रियों को चाल तथा चरित्र को ठीक रखने का सबक दिया है।

योगी के मंत्रियों को पीएम मोदी ने व्यवहार और संवाद में संयम रखने को कहा तथा आक्रोश से दूर रखने के लिए रहने की भी हिदायत दी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7:00 बजे लखनऊ पहुंचे थे जहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। योगी आदित्यनाथ में उनके सम्मान में रात्रि भोज रखा था। खबर के मुताबिक मोदी ने योगी सरकार के मंत्रियों से एक-एक कर संवाद किया है। मोदी ने ट्विटर पर एक सामूहिक फोटो ट्वीट किया और लिखा कि यूपी मंत्रिमंडल के साथ व्यापक संवाद व अन्य सुशासन को आगे बढ़ाने में नागरिकों के जीवन को सुगम बनाने से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा किया |
नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों को ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने क्षेत्र में गुजारने की हिदायत समेत कई गुर दिए। प्रधानमंत्री ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नेपाल स्थित लुम्बिनी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत के बाद कुशीनगर स्थित महापरिनिर्वाण मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उसके बाद वह लखनऊ पहुंचे। मोदी ने मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई बैठक में राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ विस्तार से बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने सरकार के कामकाज को और बेहतर बनाने तथा अन्य संबंधित मुद्दों पर अपनी बात रखी। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा समय अपने क्षेत्रों में गुजारें और विकास योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सुशासन से ही सत्ता के रास्ते खुलते हैं, सभी मंत्री जनता की सेवा के प्रति और भी ज्यादा समर्पण दिखाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments