Monday, November 25, 2024
HomeNationalखास खबर : चारधाम यात्रामें आने वाले श्रद्धालु ऑनलाइन चेक कर लें...

खास खबर : चारधाम यात्रामें आने वाले श्रद्धालु ऑनलाइन चेक कर लें रजिस्‍ट्रेशन स्लॉट, 30 मई तक केदारनाथ धाम की बुकिंग फुल

ऋषिकेश, इस वर्ष चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है, सरकार लगातार व्यवस्थायें बनाने में जुटी है ताकि किसी भी यात्री को परेशानी न हो, फिर भी यदि आप चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो धामों में दर्शन की तिथि का अवश्य पता कर लें। सरकार की ओर से जारी की गई वेबसाइट (https://registrationandtouristcare.uk.gov.in) में आनलाइन और आफलाइन सभी जगह स्लाट की जानकारी ली जा सकती है।

 

 

31 मई तक यमुनोत्री धाम के दर्शन की बुकिंग फुल

रास्ते में किसी भी परेशानी से बचने के लिए यह जरूरी है। 31 मई तक यमुनोत्री धाम के दर्शन की बुकिंग फुल है। केदारनाथ धाम के लिए 30 मई तक और संपूर्ण चार धाम 20 मई तक दर्शन के लिए फुल है।

प्रशासन ने देश भर के श्रद्धालुओं से अपील की है कि बुकिंग का स्लाट देखने के बाद ही वह अपना यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित करें। इस वर्ष चारधाम यात्रा शुरुआती दौर में ही उफान पर है। शासन की ओर से प्रत्येक यात्री का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। पंजीकरण के जरिये यात्री को चारधाम में दर्शन की तिथि से अवगत कराया जा रहा है।

राज्य सरकार की ओर से यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाया गया है। जिसके तहत पंजीकरण कराते वक्त यह पता चल जाएगा कि कौन से धाम में कब दर्शन की तिथि उपलब्ध है |
पंजीकरण करने वाली संस्था एथिक्स इन्फोटेक के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रेम अनंत ने बताया कि सोमवार दोपहर तक की स्थिति के अनुसार 20 मई तक चारधाम के दर्शन के लिए स्लाट खाली नहीं है।
यमुनोत्री जाने वाले वह श्रद्धालु जिन्होंने पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें अब 31 मई तक दर्शन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को 30 मई के बाद ही पंजीकरण कराते हुए दर्शन की तारीख प्राप्त होगी। पंजीकरण काउंटर के माध्यम से श्रद्धालुओं को इस बात की जानकारी दी जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments