Friday, November 29, 2024
HomeStatesUttarakhandसरमोली के 25 गांवों को चरस से मुक्त करने के लिये कार्यशाला...

सरमोली के 25 गांवों को चरस से मुक्त करने के लिये कार्यशाला का हुआ आयोजन

+अपने गांव को चरस मुक्त करने वाले ग्राम प्रहरी को मुनस्यारी रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

+जिप सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि ग्राम प्रहरी हमारा सूचना देने वाला धरातल का एकमात्र भरोसेमंद स्रोत है। उसके बिना यह अभियान कभी भी सफल नहीं हो सकता है।

पिथौरागढ़(मुनस्यारी), जिला पंचायत वार्ड सरमोली के 25 गांवों को चरस से मुक्त करने के लिए आज यहां कार्यशाला आयोजित की गई। तय किया गया है कि बेनाप भूमि में उगने वाले भांग को ग्राम प्रहरी स्वयं नष्ट करेंगे।नाप भूमि में उगने वाले भांग को भूमिधर द्वारा नष्ट नहीं किए जाने पर के उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।इसके लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
विकासखंड के सभागार में आयोजित कार्यशाला जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की अध्यक्षता में हुई। मर्तोलिया ने कहा कि युवा पीढ़ी चरस के नशे से अपना जीवन बर्बाद कर कर रही है। इसलिए भांग की खेती ग्राम स्तर पर रोका जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरी तथा जनप्रतिनिधि गांव स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाकर आम जनता को इसके लिए जागरूक करेंगे।
कार्यशाला में तय किया गया कि अगर नाप भूमि पर कहीं पर भी भांग के पौंध दिखेगा तो ग्राम प्रहरी सूचि बनाकर राजस्व तथा नागरिक पुलिस को सौंपेंगे, उसके बाद उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी।
बेनाप भूमि पर भांग का पौंध दिखा तो ग्राम प्रहरी पर कार्यवाही होगी। बैठक में तय किया गया है कि ग्राम स्तर पर भांग की खेती तथा चरस के कारोबारियों पर ग्राम प्रहरी नजर रखेंगे और उनकी सूची तैयार कर पुलिस महकमे को सौंपेंगे।
बैठक में तय किया गया कि प्रथम चरण में इस जिला पंचायत की 25 गांव को चरस से मुक्त करने का अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की मांग भी पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी से की जाएगी।
बैठक में जिन दुकानों से चरस की बिक्री की जा रही है उनकी भी सूची तैयार की जाएगी। इसके लिए एलआईयू की मदद भी ली जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने अपील किया कि क्षेत्र की जागरूक जनता एवं जनप्रतिनिधि इस अभियान में खुलकर सामने आकर पुलिस व प्रशासन की मदद करे। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को इस नशे से बर्बादी से बचाने के लिए सभी को सहयोगात्मक भूमिका में आना चाहिए।

बैठक में नायब तहसीलदार राम प्रसाद आर्य, कोतवाल एसएस विश्वकर्मा, राजस्व उप निरीक्षक दिनेश भण्डारी, कांस्टेबल मनोज, सामाजिक कार्यकर्ता महेश रावत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments