Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowदून जू में अब पर्यटक कर सकेंगे बाघों के दीदार, सदस्य सचिव...

दून जू में अब पर्यटक कर सकेंगे बाघों के दीदार, सदस्य सचिव ने जल्द बाघ बाड़ा तैयार करने के दिये निर्देश

देहरादून, पर्यटकों को अब जल्द ही दून के मालसी स्थित जू में बाघ के दर्शन करने को मिलेंगे। नैनीताल जू से रायल बंगाल टाइगर का एक जोड़ा दून में लाया जायेगा। देहरादून जू पहुंचे सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) के सदस्य सचिव ने जल्द बाघ बाड़ा तैयार करने के निर्देश दिए। मंगलवार को सदस्य सचिव संजय शुक्ला देहरादून जू का निरीक्षण करने पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन डॉ. पराग मधुकर धकाते और जू निदेशक पीके पात्रो भी थे। अफसरों ने शुक्ला को जू के मास्टर प्लान से भी रूबरू करवाया। इस दौरान शुक्ला ने देहरादून जू की तारीफ की। साथ ही, यह भी कहा कि आजकल लोग सबसे ज्यादा बाघ देखने आते हैं।

इसलिए, तत्काल बाघ बाड़ा बनाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी चिड़ियाघर से एक मादा और एक नर बाघ को यहां लाया जाए। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन डॉ. धकाते ने बताया कि एक महीने के भीतर ही नैनीताल जू से बाघ और बाघिन को लाया जाएगा। ताकि लोग यहां भी बाघ का दीदार कर सकें। अब तक इस जू में गुलदार, घड़ियाल, हिरन, सांभर, आस्ट्रिच और सांप समेत कई प्रकार के पक्षी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments