Friday, November 29, 2024
HomeTrending Nowरामगढ़ में सीएम धामी ने रविन्द्र नाथ टैगौर की 161वीं जन्मोत्सव समारोह...

रामगढ़ में सीएम धामी ने रविन्द्र नाथ टैगौर की 161वीं जन्मोत्सव समारोह में की शिरकत

(चंदन सिंह बिष्ट)

भीमतात, नैनीताल जिले के रामगढ़ की पहाड़ी में टैगौर हिल बसा है । यहां वर्षों पहले आकर गुरुजी रविन्द्र नाथ टैगौर ने लिटरेचर लिखकर विश्व के नक्शे में इसका नाम लिख दिया है। भारतीय संस्कृति के सर्वश्रेष्ठ रूप, साहित्य के उज्ज्वल नक्षत्र, दार्शनिक, समाज सुधारक और नोबल पुरस्कार से सम्मानित रविन्द्र नाथ टैगौर के नाम का विश्वविद्यालय खोलने के लिए कार्यक्रम रखा गया । इसी भूमि में टैगौर विश्वविद्यालय बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने 45 एकड़ भूमि ‘शांति निकेतन ट्रस्ट फ़ॉर हिमालया’ नामक ट्रस्ट को दान की थी । विश्वविद्यालय के लिए भूमि पूजन के मौके पर मुख्यमंत्री यहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे । मुख्यमंत्री ने मौजूद लोगों को रविन्द्रोत्सव की बधाई दी । गीतांजलि की भूमि में 161वां महोत्सव मनाया जा रहा है, जो हमारे लिए गौरव की बात है । कहा कि गुरुदेव की इस भूमि में विश्वभारती विश्वविद्यालय का भूमि पूजन किया । भारतीय राष्ट्र गान, श्रीलंका और बांग्लादेश के राष्ट्रगान के भी रचियेता थे रविन्द्र नाथ टैगौर । कहा कि जब उत्तराखंड अपने 25वें वर्ष में प्रवेश करें तो हम देश का सर्वशेष्ट्र राज्य हो । भूमंडल में कहीं भी आपदा आएगी तो सभी जगह प्रभावित होंगी, इसलिए हमें उत्तराखंड की आग और आपदा के प्रति सजग होना होगा । विधायक की मांग पर महाविद्यालय का भवन बनना चाहिए । परिसर को गीतांजलि परिसर के नाम से जाना जाए तो अच्छा होगा ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आध्यात्म की भूमि में अच्छे से शिक्षा का काम किया जाएगा । इसके अलावा उन्होंने आपदा पर बोलते हुए कहा कि विधायक ने जो कहा है उसपर विचार किया जाएगा ।

जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया के विरोध में भाजपा दिखी बैचेन, पुलिस की भी बनी रही तीखी नजर

मुनस्यारी, भाजपा के जिला अभ्यास वर्ग में दो दिनों तक जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा विरोध किए जाने की अफ़वाह की छाया तैरती रही। मर्तोलिया की मौजूदगी अभ्यास वर्ग के आस पास रहते भाजपा बैचैन दिखी। पुलिस की तीखी नज़र मर्तोलिया पर उनके मदकोट को जाने तक बनी रही।
ज्ञात रहे कि जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से राज्य के विकास की नीतियों के साथ ही सीमांत क्षेत्र के ज्वलंत समस्याओं से संबंधित मुद्दों पर ज़बाब मांगा था। कहा था कि अगर ज़बाब नहीं मिला तो आगे सरकार तथा संगठन का कोई मंत्री या पदाधिकारी यहां आया तो उसे वे क्षेत्रीय जनता को साथ में लेकर काले झंडे दिखाएंगे।
बस यह खब़र आग की तरह फ़ैल गई। भाजपा संगठन दो दिन के अभ्यास वर्ग में असहज दिखी। आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को यहां आना था। सुबह एआईयूके उच्च अधिकारियों ने मर्तोलिया से फोन पर बातचीत की। मर्तोलिया के इंकार करने के बाद भी भाजपा के भीतर विरोध का डर खत्म नहीं हुआ। हुआ यूं कि मर्तोलिया जैसे ही भाजपा के अभ्यास वर्ग से एक सौ मीटर की दूरी पर जोहार क्लब के कार्यालय में पहुंचे तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए।
एक मिनट में क्लब के गेट में पुलिस का जमावड़ा लग गया। पुलिस से मर्तोलिया ने कहा कि उनको आज मदकोट जाना है, वाहन की व्यवस्था कर दो, फिर आराम से रहो। मर्तोलिया के मदकोट को रवाना होने के बाद ही पुलिस के साथ ही भाजपा ने राहत की सांस ली।
लोक निर्माण विभाग के स्थानीय निरीक्षण भवन में ठहरें मर्तोलिया से दो दिन की मेहनत के बाद भी प्रशासन, पुलिस कमरा खाली नहीं करा सकी। मर्तोलिया के विरोध की अफवाहों ने भाजपा, सरकार तथा पुलिस को मुनस्यारी से देहरादून तक असहज महसूस कराया।

 

अच्छी खबर : माइग्रेशन विलेजेज के 12 गांवों को 6 महीने स्वास्थ्य सुविधा का पहली बार मिलेगा लाभNo photo description available.

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), आजादी की 75 साल के बाद पहली बार माइग्रेशन विलेजेज के 12 गांवों को 6 महीने स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की पहल पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ ने मुहर लगा दी है। 15 मई से उप स्वास्थ्य केन्द्र बुर्फू गुलजार हो जाएगा। रालम माइग्रेशन गांव के लिए स्वास्थ्य टीम भेजने पर विचार किया जा रहा है। वहां उप स्वास्थ्य केन्द्र नहीं होने से नियमित स्टाफ भेजना संभव नहीं हो पा रहा है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बीते माह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी में चिकित्सा कर्मियों एवं चिकित्सकों की बैठक में इस बात को रखा था। उसके बाद उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भी दिया गया। सीएमओ के आदेश के बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. गौरव कुमार ने उप स्वास्थ्य केंद्र बुर्फू में एएनएम एवं फार्मासिस्ट की स्थाई तैनाती के लिए रोस्टर बनाकार बारी बारी से इस केंद्र में तैनात होने के आदेश जारी किया गया है, मल्ला जोहार के 12 गांवों में पहली बार लोगों को उप स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा का लाभ मिल पाएगा।
जिला पंचायत जगत मर्तोलिया ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि स्वास्थ्य सुविधा हर व्यक्ति का अधिकार है, उसे मिलना चाहिए। इसके लिए चिकित्सा विभाग को उनके जिला पंचायत क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी होगी।
उन्होंने कहा कि एक के आने के बाद ही दूसरा फार्मेसिस्ट केंद्र को छोड़ेगा। इस प्रकार की व्यवस्था करनी होगी ताकि आदेश का असर धरातल में दिखे। मल्ला जोहार के ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने नजिला पंचायत सदस्य का आभार जताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments