नई दिल्लीः पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है. उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि मोदी सरकार अब उनके खाते में 2 हजार रुपये की सम्मान निधि ट्रांसफर करने वाली है.
जल्द जारी होगी 11वीं किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसानों के खाते में जल्द ही 11वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी. बताया जा रहा है कि इसी महीने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा सकता है. वैसे पिछले साल 15 मई को पीएम किसान की किस्त जारी की गई थी.
पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी हुई अनिवार्य
आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत 12 करोड़ से ज्यादा किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. अब पीएम सम्मान निधि का लाभ उठाने के लिए पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी अनिवार्य हो गई है. लाभार्थियों को अपने पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी 22 मई 2022 तक करनी है.
रजिस्टर्ड किसानों को मिलता है लाभ
पीएम किसान योजना के तहत सभी रजिस्टर्ड किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं. यह राशि किसानों के खाते में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में जारी की जाती है. किसानों के खाते में ये किस्तें हर चार महीने के अंतराल पर ट्रांसफर की जाती है.
जानिए पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें
सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं. वेबसाइट के दाएं ओर किसान कॉर्नर पर क्लिक करें. फिर बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करें. स्टेटस चेक करने के लिए आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां दर्ज करें. प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
Recent Comments