Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandखास खबर : लाइसेंस सेक्शन झाझरा होगा शिफ्ट, परिवहन सचिव ने जारी...

खास खबर : लाइसेंस सेक्शन झाझरा होगा शिफ्ट, परिवहन सचिव ने जारी किये आदेश, अब नापनी पडे़गी ज्यादा दूरी

देहरादून, जनपद में अब ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कार्यों के लिए शहर दूर जाना पडे़गा, आवेदक को अब आवेदक को दून शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग रिसर्च झाझरा की सड़क नापनी पड़ेगी।

अभी तक सिर्फ स्थायी लाइसेंस का टेस्ट झाझरा में लिया जा रहा था, मगर अब पूरा लाइसेंस सेक्शन झाझरा शिफ्ट करने के आदेश दे दिए गए हैं। जिसके अन्तर्गत अब लर्निंग लाइसेंस टेस्ट, डुप्लीकेट लाइसेंस बनाने, लाइसेंस रिन्यूवल या लाइसेंस में पता बदलाव आदि कार्य झाझरा जाकर कराने होंगे।
शुक्रवार को परिवहन सचिव अरविंद हयांकी ने लाइसेंस सेक्शन 15 मई तक शिफ्ट करने का आदेश जारी कर दिया।

बता दें कि प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए कोई भी आटोमेडेट टेस्टिंग लेन न होने की वजह से विभाग ने IDTR से करार किया हुआ है। जगह कम होने की वजह RTO में चल रहे टेस्ट में फर्जीवाड़े की आशंका बनी रहती थी। इसी को देखते हुये परिवहन सचिव के आदेश पर पूरा लाइसेंस सेक्शन शिफ्ट किया जा रहा। सचिव ने इसके लिए 15 मई तक सभी व्यवस्था करने के आदेश भी दिए।लर्निंग डीएल के लिए आवेदन कर चुके जिन आवेदक को 15 मई या फिर इसके बाद के स्लाट मिले हुए हैं, उनकी मुसीबत बढ़ गई है। विभाग की ओर से साफ्टवेयर में बदलाव कर ऐसे आवेदकों को मैसेज के जरिए सूचित कर सीधे झाझरा बुलाने के भी प्रयास किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments