Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowउत्‍तराखंड़ महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी हुई भंग

उत्‍तराखंड़ महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी हुई भंग

देहरादून, उत्‍तराखंड में महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष बनाई गई ज्योति रौतेला और चार प्रदेश उपाध्यक्ष यथावत रहेंगे।
इस संबंध में शनिवार को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव परमिंदर कौर ने पत्र जारी किया। उन्होंने प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे पत्र में बताया कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों के बाद तत्काल प्रभाव से जिला और ब्लाक कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए शीघ्र ही प्रदेश, जिला और ब्लाक स्तर की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

 

चारधाम यात्रा : वाहनों की निकाली लाटरी : प्रेमपाल बिष्ट की बस सबसे पहले यात्रा के लिये जायेगीChardham Yatra 2022 Prempal Bisht bus will go first in yatra - Chardham  Yatra के लिए सबसे पहले जाएगी प्रेमपाल बिष्ट की बस, लाटरी में निकला नंबर

ऋषिकेश, चारधाम यात्रा अगले माह शुरू हो रही है,श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान सहायता उपलब्ध कराने के लिहाज से शासन प्रशासन व्यवस्था में जुटा है, इन सब तैयारियों के बीच आज यात्रा मार्ग पर जाने के लिये बसों की लाटरी निकाली गयी, इस बार चारधाम यात्रा के लिए प्रेमपाल बिष्‍ट की बस सबसे पहले यात्रा के लिए जाएगी। शनिवार को सात परिवहन संस्थाओं की ओर से गठित संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की ओर से वाहनों की लाटरी निकाली गई। सबसे पहली लाटरी टीजीएमओ कंपनी के वाहन स्वामी प्रेमपाल बिष्ट कि बस यूके 12 पीबी 0045 की निकली। यह बस इस वर्ष चार धाम यात्रा में सबसे पहले रवाना होगी।

संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष संजय शास्त्री पर्ची निकालकर लाटरी का शुभारंभ किया। संयुक्त रोटेशन की ओर से चार धाम यात्रा के लिए एक हजार बसों का बेड़ा उपलब्ध कराया गया है। शनिवार को बस अड्डा परिसर स्थित एक होटल में रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की ओर से यात्रा पर जाने वाली वाहनों की लाटरी प्रक्रिया शुरू की गई।

विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात सभी सात कंपनियों की यात्रा में शामिल बसों की पर्ची एक घड़े में डाली गई। पहली लाटरी टिहरी गढ़वाल मोटर्स ओनर कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (टीजीएमओ), दूसरी लाटरी गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन (जीएमओयू) और तीसरी लाटरी जीएमसीसी की बस की निकली।

संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने बताया कि लाटरी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद अब परिवहन विभाग को सभी बसों की सूची सौंप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा काल में संचालित होने वाली बसों की फिटनेस और ग्रीन कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, इस अवसर पर टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, नेगी जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, रूपकुंड ट्रेवल्स के अध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी, सीमांत सहकारी संघ के प्रभारी जग विजय सिंह पंवार ,गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय सहकारी समिति के संचालक बालम सिंह, जीएमसीसी के सचिव अजय बधानी, रामनगर यूजर्स के संचालक धीरेंद्र गुसाईं, टीजीएमओ के संचालक बलबीर सिंह रौतेला, यशपाल सिंह राणा, जसपाल रौतेला, जीएमओयू की महाप्रबंधक उषा सजवाण,कुंवर सिंह नेगी, रोटेशन प्रभारी नवीन तिवाड़ी, आशुतोष तिवारी आदि मौजूद रहे।

 

विस अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी से मिला उत्तराखण्ड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा

देहरादून विगत दिवस उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा द्वारा कोटद्वार में कोटद्वार विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड सरकार श्रीमती ऋतू खण्डूरी के आवास में मुलाकात कर विधानसभा अध्यक्ष बनने पर पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया और उत्तराखंड राज्य निमार्ण आंदोलनकारी के चिन्हिकरण व उत्तराखंड राज्य निर्माण मृतक आश्रित पेंशन की देरी को लेकर ज्ञापन दिया, जिसमें उन्होंने पौड़ी जिलाधिकारी से आदेश का आश्वासन दिया । ज्ञापन देने वालों मे मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व मे श्रीमती गायत्री भट्ट,गुलाब सिंह रावत,दिनेश गोड, हयात सिंह रावत, पुरषोतम डबराल, प्रेम सिंह बिन्दवाल, आदी शामिल थे ।

 

 

करोड़ के घोटाले में जो लोग शामिल थे, उनको ही पिछली सरकार ने दिया इनाम और दी पिटकुल और यूपीसीएल के एमडी पद पर तैनाती : रमेश जोशी

देहरादून, बिजली की दरों में बढ़ोतरी क्या हुई कि अब विभाग में हुए घपलों का उजागर होने लगा है। लम्बे समय से बोतल में बंद पिटकुल का IMP ट्रांसफार्मर घपला अब समाने आने लगा है । पिट्कुल में इस घपले की जाँच तो हुयी लेकिन अभी तक इसकी जाँच रिपोर्ट में क्या रहा ये आज भी एक सवाल बना है
करीब 100 करोड़ रुपये के इस घपले की जांच रिपोर्ट का आज भी शासन ने संज्ञान नही लिया । जबकि साल 2017 में कैग की रिपोर्ट में भी पिटकुल द्वारा खरीदे गए करीब 28 ट्रांसफार्मर के खरीद में नियमो को ताक पर रखने की बात सामने आई गयी थी ।
जिसके बाद तत्कालीन सचिव ऊर्जा ने मामले को गम्भीर बताते हुए इसकी जांच के लिए एक कमेठी तैयार की थी । लेकिन अभी तक जांच कमेठी ने अपनी जांच में क्या मिला जिसपर अब सवाल उठने लगे हैं । वही मामले में शनिवार को आरटीआई कर्ता और स्वराज दल से जुड़े लोगों ने प्रेस क्लब में मामले पर सवाल खड़े किए हैं ।

स्वराज दल के अध्यक्ष रमेश जोशी का कहना है कि करीब 100 करोड़ के इस घोटाले में जो लोग शामिल थे उनको ही इनाम पिछली सरकार ने दिया है, और उनको ही पिटकुल और यूपीसीएल के एमडी पद पर तैनाती दे दी । लेकिन अब सरकार नही जागती है तो दल से जुड़े लोग एमडी अनिल यादव जो मामले में दोषी हैं के खिलाफ आंदोलन कर सड़कों पर उतरेगी ।
आपको बता दें कि वर्ष 2014 में पिटकुल ने आईएमपी कंपनी से करीब 28 ट्रांसफार्मर खरीदे थे, लेकिन खराब गुणवत्ता के चलते ट्रांसफार्मर सब स्टेशनों पर टिक नहीं सके। कम क्षमता के ट्रांसफार्मरों को हाई क्वालिटी के बताकर खरीदे गए, लेकिन वे क्षमता के अनुरूप नहीं टिक सके। खराबी के बाद ट्रांसफार्मरों की गुणवत्ता को लेकर पिटकुल प्रबंधन पर सवाल उठने लगे और देखते ही देखते बड़ा आंदोलन शुरू हो गया, जिसके बाद सरकार ने मामले का संज्ञान लेकर मामले की आईआईटी रूड़की से जांच के आदेश दिए। आईआईटी रूड़की ने पिटकुल प्रबंधन को पिछले साल रिपोर्ट सौंप दी थी साथ ही एक जाँच CPRI बेंगलोर से भी की थी.. जांच रिपोर्ट में इस घोटाले में अभी कई और अभियंता भी निशाने पर हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिटकुल अधिकारियों ने आपसी सांठ-गांठ करके महंगे दामों पर कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर खरीद डाले। लेकिन घटिया क्वालिटी के ट्रांसफार्मर अधिक दिन न चल सके और एक के बाद एक जल कर खराब हो होते गए। बाद में मामले ने तूल पकड़ा तो पहले विभागीय जांच की गई, लेकिन इसका स्पष्ट नतीजा नहीं आया तो शासन ने आईआईटी रूड़की से जांच कराई, जिससे विभागीय अफसरों की पोल खुल गई और घोटाले की सारी सच्चाई सामने आई गई। इस मामले में फिर निगम प्रबंधन ने हीला हवाली की तो शासन को कड़े निर्देश देने पड़े, जिसके बाद मामले ने गति पकड़ी। सचिव ऊर्जा राधिका झा की फटकार के बाद निगम प्रबंधन ने घोटाले में शामिल अन्य अभियंताओं को चार्जशीट जारी की है। इन सभी अभियंताओं को खराब गुणवत्ता के ट्रांसफार्मर खरीदने और इस्टालेशन में लापरवाही का आरोप है। सभी अधिकारियों को एक माह के अंदर जवाब रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमे कुछ अधिअरियों को दोषी मानते हुये सस्पेंड किया गया था जो आज निगमों में बड़े पदों पर बैठे हैं चीफ इंजीनियर अनिल यादव और अजय अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार व कार्तिकेय दूबे, अधिशासी अभियंता मुकेश बड़थ्वाल, सतीश कुमार, राजेशगुप्ता, एसडी शर्मा, मनोज बहुगुणा, शीशपाल सिंह समेत सहायक अभियंता राहुल अग्रवाल शामिल है।

 

विधिवत पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा तेल कलशश्री बदरीविशाल गाडू घड़ा पहुंचा ऋषिकेश, विधिवत पूजा अर्चना के बाद  श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा तेल कलश

ऋषिकेश : श्री बदरीविशाल गाडू घड़ा (तेल कलश) के दर्शन श्रद्धालुओं ने किए। शनिवार को ऋषिकेश में श्रद्धालुओं ने गाडू घड़ा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्‍त किया। गाडू घड़ा यात्रा राजमहल नरेंद्र नगर से शुक्रवार देर रात मंदिर समिति के रेलवे रोड स्थित चेला चेतराम धर्मशाला पहुंची।

शनिवार को पवित्र तेल कलश को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा गया। यहां महिला श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर बदरी नारायण भगवान की महिमा का गुणगान किया। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नगर निगम की महापौर अनीता ममगाईं और श्री बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने भी गाडू घड़ी के दर्शन किए, जिसके बाद गाडू घड़ा अपने द्वितीय पड़ाव श्रीनगर के लिए रवाना हुआ। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि आठ मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। सात मई शाम तक डिम्मर, जोशीमठ, पांडुकेश्वर पड़ाव से होकर तेल कलश श्री बदरीनाथ धाम पहुंच जायेगा, मंदिर समिति की रेलवे रोड स्थित धर्मशाला में शनिवार की सुबह खुले प्रांगण में पवित्र तेल कलश को विधिवत पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा गया। समीप ही भगवान बदरीनाथ की प्रतिमा भी पूजन के लिए रखी गई। इस अवसर पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारियों ने गाडू घड़ा तथा डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत किया |
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष चार धाम यात्रा को लेकर पूरे देश में श्रद्धालुओं के भीतर काफी उत्साह है। संक्रमण काल के दो वर्ष बाद यात्रा को लेकर ऐसा उत्साह देखने को मिला है। सरकार की ओर से यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी जनपदों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

हमारी कोशिश है कि सभी जगह शुद्ध पेयजल, पूरे समय विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं और सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। इसके लिए संबंधित जिलाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग से जुड़े सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी और सभी नगर आयुक्त को इस संबंध में विशेष हिदायत दी गई है,
इस अवसर पर पुजारी अरूण डिमरी, राकेश डिमरी, नरेश डिमरी, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य भास्कर डिमरी, पूर्व सदस्य एडवोकेट हरीश डिमरी, डिमरी पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी,सरोज डिमरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, संयुक्त रोटेशन के अध्यक्ष संजय शास्त्री, चेलाचेतराम धर्मशाला व्यवस्थापक रमेश नेगी प्रबंधक विशाल पंवार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments