Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandहरिद्वार पहुंच निशंक ने पत्रकारो व पार्टी कार्यकर्ताओं के घर जाकर की...

हरिद्वार पहुंच निशंक ने पत्रकारो व पार्टी कार्यकर्ताओं के घर जाकर की मुलाकात

हरिद्वार 22 अप्रैल (कुलभूषण) हरिद्वार सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना से जिन्दगी की जंग जीतने के पश्चात लम्बे अंतराल के बाद डा निशंक ने सबेरे नगर मे बिना लाव.लश्कर व बिना सुरक्षाकर्मियो के अपने पुराने मित्र गोपाल रावत के साथ सबेरे करीब 6बजे चुपचाप जनसम्पर्क को निकल पड़े। कभी स्कूटी और कभी कार मे डा निशंक लगभग पांच घण्टे पत्रकारोएसामाजिक कार्यकत्र्ताओएसाधु.संतो तथा पार्टी के कार्यकत्र्ताओं के घर जाकर मिले। इस दौरान भाजपा मंडल मंत्री अनिल अरोड़ा भी साथ रहे। डा निशंक डामकोठी से निकलकर सबसे पहले वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पाण्डेय तथा गोपाल रावत के साथ मिलकर गंभीर रूप से बीमार चल रहे वयोवृद्व पत्रकार सरदार रघुवीर सिंह का हाल चाल जानने उनके कनखल स्थित निवास पर पहुचे। जहा उन्होने सरदार रघुवीर सिंह के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना के साथ साथ दिल्ली या ऋषिकेश स्थित एम्स हास्पिटल मे उपचार कराए जाने का आश्वासन दिया। इस बीच डा निशंक ने कई अन्य वरिष्ठ पत्रकारो से भी फोन पर चर्चा कर कई विषयों पर विचार.विमर्श किया। यहा से डा निशंक साधु.संतो का आर्शीवाद लेने निर्मल संतपुरा आश्रम पहुचेएजहां महंत जगजीत सिंह ने उनका स्वागत किया तथा शाल ओढाकर सम्मानित किया।

डा निशंक इसके बाद कनखल मण्डल अध्यक्ष मयंक गुप्ता व पार्षद एकता गुप्ता के निवास पर पहुचेए जहां पर मण्डल महामंत्री पुष्पराज कुशवाहाएमंत्री अनिमेष शर्मा एआशीष नागरा आदि से चर्चा की। तथा अगामी रूपरेखा पर विचार.विमर्श किया। डाॅ0 निशंक कृषि मण्डी के उपसभापति मयंक गुप्ताएऋषिसचदेवा से भी उनके निवास स्थान पर जाकर मिले। तथा उनके परिजनो से भी भेंट कर आर्शीवाद दिया। जनसम्पर्क अभियान के पश्चात डा निशंक वापस डामकोठी पहुचे जहां से वह जिलाध्यक्ष डा जयपाल सिंह चैहान के साथ भगवानपुर के लिए रवाना हो गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments