Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalइंटर यूनिवर्सिटी खेलों में प्रतिभाग करने के लिए गुरुकुल कांगड़ी की टीम...

इंटर यूनिवर्सिटी खेलों में प्रतिभाग करने के लिए गुरुकुल कांगड़ी की टीम रवाना

हरिद्वार 20 अप्रैल (कुलभूषण) खेलो इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी गेम्स मे भाग लेने के लिए गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय की बाक्सिंग एवं कराटे इवेन्ट मे भाग लेने के लिए टीम रवाना हो गई। टीम के साथ कन्टीजेंट मैनेजर के रूप में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर कनिक कौशल को भेजा गया है। बैंगलोर मे 24 अप्रैल से 3 मई तक खेलो इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है।

प्रभारी शारीरिक शिक्षा डॉ0 अजय मलिक ने बताया कि जिन विश्वविद्यालयों ने इन्टर यूनिवर्सिटी खेलों मे बेहतर प्रदर्शन किया है उन विश्वविद्यालयों की टीम ही खेलो इण्डिया मे प्रतिभाग कर रही है। जिसमे गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय की महिला वर्ग की व्यक्तिगत इवेन्ट बाक्सिंग ;50.आयु वर्गद्ध एवं कराटे ;48.आयु वर्गद्ध में खेलो इण्डिया के लिए चयन हुआ है। महिला वर्ग की व्यक्तिगत इवेन्ट बाक्सिंग में शिवानी तथा कराटे में अंजली बिष्ट का चयन हुआ है।

कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि छात्रायें भी खेलो मे अब पीछे नही है। वह भी अपने बेहतर प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रही है। कुलसचिव डॉ0 सुनील कुमार ने प्रतिभाग करने वाली खिलाडी छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर डॉ0 शिवकुमार चौहानए डॉ0 कपिल मिश्रा डॉ0 अनुज कुमार डॉ0 प्रणवीर सिंह सुनील कुमार दुष्यंत राणा अश्वनी कुमार संतोष रॉय राजेन्द्र सिंह आदि ने भी अग्रिम शुभकामनाये दी।

 

दिव्यांगों को ट्राई साइकिल उपलब्ध करायी

हरिद्वार 20 अप्रैल (कुलभूषण) सक्षम संस्था के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि सक्षम उत्तराखंड प्रांत और हरिद्वार इकाई के संयोजन में एनआईवीएचए देहरादून के सहयोग से ऐसे दिव्यांग भाई बहनों को आवश्यक उपकरण बांटे गए जिन्हें 04 जनवरी को श्रीप्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित कैंप में उपकरण नहीं मिल पाया था। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन कर भविष्य में उपकरण देने का वादा किया गया था। इस कड़ी में दिव्यांग लोगो को मंगलवार ट्राइसाइकिलए व्हील चेयर और कान की मशीन दी गई। उन्होंने कहा कि आगे भी सक्षम द्वारा इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा। इस मौके पर प्रमोद शर्मा जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को 40 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल सहित अन्य उपकरण दिए गए। इसके बाद मई माह में एक बार फिर शिविर लगाने की तैयारी चल रही है। इस मौके पर ललित पंत रामकुमार मिश्रा प्रदीप सैनी विश्वास सक्सेना मानसी मिश्रा ओम प्रकाश दुदेजा रवि भूषण जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

महात्मा हंसराज की जयंती पर वेबिनार का आयोजन

हरिद्वार 20 अप्रैल (कुलभूषण) इन्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चेप्टर द्वारा महात्मा हंसराज की जयंती पर वेबिनार आयोजित कर उनको नमन की गया इस अवसर पर राष्ट्रिय अध्यक्ष ई मधुसूदन आर्य ने नमन करते हुये कहा कि महात्मा हंसराज का योगदान भारतीय समाज में अमूल्य है। इन्होंने शिक्षा और दर्शन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। शिक्षा और समाज में किए गए उनके कार्य आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।
उपाध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने नमन करते हुये कहा कि महात्मा हंसराज पंजाब ही नहीं देश के प्रसिद्ध आर्य समाज के अग्रणी नेता समाज सुधारक तथा शिक्षा शास्त्री के रूप में जाने जाते हैं। वे आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों से महात्मा हंसराज काफी प्रभावित हुए थे।
डॉ सुनील बत्रा ने कहा कि महात्मा हंसराज एक राष्ट्रभक्त भी थेए परंतु असहयोग आंदोलन के समय उन्होंने डी ए वी कॉलेजों को बन्द करने का घोर विरोध किया था। उनका कहना था कि इन कॉलेजों पर न तो विदेशी सरकार का कोई नियंत्रण है और न ही ये सरकार से किसी प्रकार की सहायता लेते हैं। महात्मा हंसराज जातिवाद के प्रबल विरोधी थे और इसे हिन्दू धर्म की उन्नति के मार्ग की बहुत बड़ी बाधा मानते थे। उन्होंने शिक्षा प्रसार के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया था।
इस अवसर पर विमल कुमार गर्ग डॉ पवन सिंह डॉ विशाल कुमार गर्ग डॉ अतर सिंह विमल कुमार गर्ग प्रवीण वैदिक कमला जोशी डा0 पंकज कौशिक हेमंत सिंह नेगी नीलम रावत साधना रावत कंडारी नुपूर पाल अनिल कंसल प्रमोद शर्मा डॉक्टर मनीषा दीक्षित डॉ प्रेम प्रकाश अंजली माहेश्वरी सर्वेश गुप्ता लतिका आर्य करुणा माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments