Friday, May 17, 2024
HomeTrending Nowरक्तदान करने से होती है मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता...

रक्तदान करने से होती है मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत : रविन्द्र पुरी

हरिद्वार 20 अप्रैल (कुलभूषण) एस एस एम जे एन पी जी कालेज में बुधवार को हिमालयन हास्पिटल ;जौलीग्रांटद्ध माँ गंगे ब्लड सैंटर हरिद्वार उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारम्भ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद माँ मंशा देवी मन्दिर तथा कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराजए एवं मुख्य अतिथि एस पी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह डा मन मोहन गुप्ता अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी व डा सरस्वती पाठक द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि एसण्पीण् सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है जो एक मनुष्य की जान को बचाता है। उन्होंने कहा कि रक्त दान मानवता की बहुत बड़ी सेवा है।
रक्तदान शिविर में कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष महन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ मनुष्य अपना रक्तदान कर सकता है। उन्होने कहा कि रक्तदान प्राणदाता है धीरे धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं तथा रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है एवं जो लोग रक्तदान के प्रति अनेकों भ्रान्तियाँ फैलाते हैंए उनसे सचेत रहें कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने अपने संदेश में सभी अतिथियो एवं रक्तदान दाताओं का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा कि आपकी रक्त की बूंद का प्रत्येक कतरा किसी के जीवन का स्त्रोत बन सकता है। डा बत्रा ने स्वस्थ व्यक्ति से रक्तदान करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के संयोजक डा प्रदीप त्यागी ने सभी रक्त दाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान से हार्ट अटैक की सम्भावनायें कम होती हैं। इससे वजन कम करने में भी सहायता मिलती है तथा रक्तदान से शरीर में नयी उर्जा का संचार होता हैए साथ ही रक्तदान के बाद शरीर में तेजी से नया रक्त बनना प्रारम्भ हो जाता है।
डॉण् मन मोहन गुप्ता ने बताया कि शिविर मे 103 रक्त दाताओं ने रक्त महादान किया
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी ने उपस्थित सभी रक्त दाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप किसी विशेष अवसर जैसे माता.पिता का जन्मदिवसए अथवा उनकी विवाह की वर्षगांठ या अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर भी रक्तदान जैसा महान कार्य कर सकते हैं।
शिविर को सफल बनाने में लगी कालेज की समस्त समितियोंएराष्ट्रीय सेवा योजना सभी रक्तदाता और जोलीग्रांट की टीम के डा सलोनी के सी जोशी सुशील पंकज सुभाष प्रवीन सिंह रावत अमित सतीश ललितए माँ गंगे ब्लड सैंटर हरिद्वार की टीम के एन एस नेगी संदीप चैधरी संदीप गोस्वामी लोहान पंडित सहित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्य अधिषठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी व रक्तदान संयोजक डा विजय शर्मा ने सभी रक्तदान दाताओं व रक्तदान में लगी टीमों का धन्यवाद प्रेषित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments