(चंदन सिंह बिष्ट)
हल्द्वानी, रेलवे अतिक्रमण को लेकर आज रेलवे अधिकारी और डिस्ट्रिक्ट की टीम के साथ अतिक्रमण को लेकर बैठक की गई, जिसमें सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. रेलवे ने अपना प्लान डिस्ट्रिक्ट की टीम के सामने रखा. और आज संबंध में रेलवे अथॉरिटीज के साथ जिलाधिकारी और प्रशासनिक टीम की मीटिंग हुई. जिला अधिकारी का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए फोर्स बाहर से आएगी तो उनके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी करनी होंगी. और साथ ही अतिक्रमण को टूटने में कम से कम एक से डेढ़ महीने का वक्त लगेगा. जिसके लिए आज रेलवे के आला अधिकारी और जिला प्रशासन के साथ आज महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी, साथ ही जिला अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया इस महीने के अंत से शुरू कर दी जाएगी |
Recent Comments