Sunday, January 12, 2025
HomeNationalप्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 3 करोड़ से ज्यादा मकान, PM...

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 3 करोड़ से ज्यादा मकान, PM मोदी बोले-महिला सशक्तीकरण का प्रतीक

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत अब तक 2.52 करोड़ पक्के मकानों का निर्माण पूरा कर लिया गया है जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 58 लाख पक्के मकान का भी निर्माण पूरा हो चुका है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक तीन करोड़ से अधिक आवासों का निर्माण पूरा किया जा चुका है और मूलभूत सुविधाओं से युक्त ये आवास आज महिला सशक्तीकरण का प्रतीक बन चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ”देश के हर गरीब को पक्का मकान देने के संकल्प में हमने एक अहम पड़ाव तय कर लिया है। जन-जन की भागीदारी से ही तीन करोड़ से ज्यादा घरों का निर्माण संभव हो पाया है। मूलभूत सुविधाओं से युक्त ये घर आज महिला सशक्तिकरण का प्रतीक भी बन चुके हैं।”

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments