Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandरिखणीखाल में आयोजित हुआ तहसील दिवस : जन समस्याओं का लगा अम्बार,...

रिखणीखाल में आयोजित हुआ तहसील दिवस : जन समस्याओं का लगा अम्बार, समस्याओं के निराकरण को आगे आये अधिकारी

कोटद्वार, पौड़ी जनपद के रिखणीखाल ब्लाक मुख्यालय में जन समस्याओं को लेकर तहसील दिवस आयोजित किया गया, ब्लाक मुख्यालय पर आज हुये तहसील दिवस पर जिलाधिकारी की उपस्थिति न होने से जहां ग्रामीणों में मायूसी छाई रही वहीं लोगों ने समस्याओं के नाम का ज़ख़ीरा खड़ा कर दिया। जिसमें सड़क – विद्युत,वनपंचायत,वन नियमों,ब्राडबैंड सेवा, आधार कार्ड, राशनकार्ड खतौनी, पेयजल आदि के मुद्दे छाये रहे।जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से मुख्य विकास अधिकारी पी के आर्य व जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र चौहान , जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार समेत एसडीएम लैंसडौन / सतपुली संदीप कुमार,,ब्लाक प्रमुख एम एल देवरानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश देवरानी , तहसीलदार हरीश जोशी,,आर के आदि ने समस्याओं के निराकरण की भरसक कोशिश की। लगभग सौ से अधिक समस्याओं पर गहन चर्चा व सम्बन्धित विभागों को निर्गत किए गए।

क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी द्वारा कार्बेट पार्क से लगे गांवों को झाड़ी मुक्त करने, तैड़ियाखाल से तैड़िया गांव तक विजली व सड़क पहुंचाने, ग्राम पंचायत काण्डा में आधुनिक सुविधाओं से लैस पंचायत भवन निर्माण,क मन्दालघाटी का बड़ा गांव कर्तिया में ढौंटियाल तोक में मन्दाल नदी से नये ट्यूबवेल हेतु अपलिफ्टिंग से पेयजलापूर्ति योजना बनाने,गजरोड़ा में हाथी सुरक्षा दीवार निर्माण, क्षतिग्रस्त सिंचाई गूलों की मरम्मत करने , ग्राम पंचायत काण्डा व कर्तिया के भूमिधरों को पीएम केएस एन न मिलने,सरकारी सस्ते गल्लों से राशन वितरण में अनियमितता , से रिखणीखाल मुख्यालय में ब्राडबैंड सेवा का स्थाई समाधान की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य चपड़ेत मोहन सिंह नेगी ने वन पंचायत के अधीन लगी पौधों की जांच कैम्पा ,जायका ग्रीन इंडिया योजना के तहत हुये कार्यों की जांच करवाने, मन्दालघाटी में कनेक्टिविटी बहाली, तहसील दिवस को निश्चित अवधि तक कराने,वन विभाग में बनी इको विकास समितियों के अध्यक्ष पच्चीस साल से सांठ – गांठ के चलते किसी भी प्रकार का कार्य न होना । वहीं किल्बोखाल टकोलीखाल सड़क खराबी का सुलझाने अनिल रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य लेकुली ने रखा।

जबकि प्रधान कर्तिया शर्मिला गुसाईं ने पेयजलापूर्ति बहाली,बड़खेत प्रधान उर्मिला देवी ने बिजली के झूलते तार सही कराने ,राजकीय इण्टर कालेज बड़खेत मल्ला में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्तियों की मांग करने के साथ ही, विद्यालय परिसर में छात्राओं के लिए शौचालय निर्माण की मांग की, उन्होनें कहा कि जब 1990 में क्षेत्र में विद्युत लाइने स्थापित हुई तब से विघुत पोल और तार बदले नही गये हैं जो जीर्ण शीर्ण हो चुके हैं अतः सम्बंधित विभाग को पुराने विद्युत पोल और तारों को बदलने को निर्देशित किया जाए।

कोटड़ी प्रधान सविता देवी ने हाईस्कूल कोटड़ी का नाम संशोधित करने , अनिल कुमार द्वारा झर्त रा ऐलौ चिकि. में चिकित्सक नियुक्ति हेतु,खेती सुरक्षा बाड़ आदि मुद्दे छाये रहे। मौके पर तीस समस्याओं का निराकरण किया गया।इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम,जल संस्थान, विद्युत,आर ई एस,पीएमजीएसवाइ,बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन,राजस्व, भूमि संरक्षण आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी समेत सैंतीस विभाग उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments