(मुन्ना अंसारी)
हल्द्वानी, हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हल्द्वानी स्थित ठंडी सड़क पर एक छोटे हाथी में बने फास्ट फ़ूड सेंटर की गाड़ी में अचानक आग लग गई, जिसमें गाड़ी में बैठे सेंटर मालिक व कारीगर आग में झुलस गए हैं, जिनको उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया ।
वही मौके पर पहुँचे भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी स्थित ठंडी सड़क पर आज शाम एक छोटा हाथी में बने फास्ट फूड सेंटर में अचानक आग लग गई, जिसमें सेंटर मालिक मनीष सोनकर पुत्र स्वर्गीय धर्मेंद्र सोनकर निवासी गांधी नगर वार्ड नम्बर 27 घायल हो गये है ।
वहीं सेंटर मालिक अपने आप को बचाने के लिए पास में ही बनी नहर में कूद गया । फिलहाल आग लगने का कारण छोटा हाथी में रखे सिलेंडर का ब्लास्ट होना बताया जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि आज शाम ही छोटा हाथी में बने फास्ट फूड सेंटर का शुभारंभ हो रहा था तभी अचानक यह घटना घटित हो गई ।
अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने की कार्यवाही,12 दुकानदारों का सामान किया जब्त
(मुन्ना अंसारी) लालकुआँ, नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में बुधवार को मुख्य बाजार क्षेत्र में नगर पंचायत की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया ।
इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के सामान को भी जब्त कर उनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया गया है। अभियान के दौरान दुकानदारों व टीम के बीच कर्मचारियों के बीच तीखीं नोकझोंक हुई लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी से अभियान शांतिपूर्ण तरीके से चला ।
इस दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पूजा टम्टा ने बताया कि शासन के निर्देश पर लालकुआँ नगर पंचायत क्षेत्र में पॉलिथीन सफाई एवं अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज शहर में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे 12 दुकानदारों का सामान जब्त किया गया है उन्होंने दुकानदारों पर जुर्माना लगाते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में उनके द्वारा अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नही जाएगा और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
लालकुआँ से रामपुर रेलखंड विद्युतीकरण कार्य का सीआरएस और डीआरएम ने किया निरीक्षण
(मुन्ना अंसारी) लालकुआँ, रामपुर-लालकुआँ रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खाँन ने रामपुर से लालकुआँ तक रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों का बारीकी से निरीक्षण किया जिसके बाद लालकुआँ से रामपुर 66 किमी ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया गया।
इस दौरान डिप्टी सीआरएस विनय शर्मा ने कहा कि लालकुआं रेलवे विद्युतीकरण सर्वे का कार्य उनके द्वारा ही वर्ष 2017-18 में किया गया था जिसे इलाहाबाद मंडल ने पारित किया था जो कि आज धरातल पर उतर चुका है और हम सबके सामने हैं और आज लालकुआं से रामपुर तक विद्युत रेलवे स्पीड परीक्षण किया जा रहा है ।
वही पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल के डीआरएम आशुतोष पंत ने कहा कि अभी निरीक्षण और स्पीड ट्रायल किया जा रहा है और इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी सब कुछ ठीक-ठाक रहने के बाद पैसेंजर ट्रेनों का भी संचालन किया जायेगा।
Recent Comments