Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandराजकुमार गुप्ता अध्यक्ष अजीत सिंह मंत्री व भारत भूषण सेवा समिति के...

राजकुमार गुप्ता अध्यक्ष अजीत सिंह मंत्री व भारत भूषण सेवा समिति के कोषाध्यक्ष निर्वाचित

हरिद्वार 1 अप्रैल (कुलभूषण) नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था सेवा समिति रजि के वार्षिक चुनाव सेवासमिति भवन में संस्था के अध्यक्ष मुकेश त्यागी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। जिसमें समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारणी की बैठक में सर्वसहमति से वर्ष 2022 – 23 के लिए अध्यक्ष पद पर राजकुमार गुप्ता मंत्री पद पर सरदार अजीत ंिसह व कोषाध्यक्ष पद पर भारत भूषण शर्मा को चुना गया।
इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जगत सिंह रावत उपाध्यक्ष पद पर दुर्गेश पंजवानी सन्तोष्ज्ञ कुमार मिततल उपमंत्री सन्दीप शर्मा सहा मंत्री अनिल सिंघल व दलपति पद पर जितेन्द्र गुप्ता तथा संरक्षक मण्डल में हरिराम कुमार चिन्तासिंह ईश्वरी देवी ज्ञानचन्द ऋषि रामकिशन महंत अनिल गिरी व हर्ष वर्धनसिंह को चुना गया। नवनिर्वाचित पद्वााधिकारियो को ऋषि रामकिशन महाराज ने शपथ दिलायी।इस मौके पर नगर के विभिन्न गणमान्य लोगो ने नवनिर्वाचित पद्वाधिकारियो को बधाई दी।
विदित हो की नगर के विभिन्न क्षेत्रों में चिकित्सा सेवा हरकी पौडी क्षेत्र के आस पास के गंगा घाटो की सफाई तथा नगर में मरीजो के लिए निशुल्क एम्बुलेंस सेवा तथा अन्तिम यात्रा वाहन तथा खडखडी स्थित शमशान घाट की व्यवस्था का संचालन सेवा समिति द्वारा संचालित किया जाता है। विदित हो की विगत कुछ वर्ष पूर्व सेवा कार्य के क्षेत्र में सेवा समिति अपनी स्थापना का शताब्दी समारोह आयोजित कर निरन्तर सेवा कार्यो में अग्रसर है।

 

एसएमजेएन डिग्री कालेज के छात्रों ने सुने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से परीक्षा में तनाव मुक्ति के टिप्स

हरिद्वार 1 अप्रैल (कुलभूषण) स्थानीय एस एम जे एन कॉलेज हरिद्वार में शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छात्र छात्राओं को परीक्षा के तनाव से बचाव के लिए आयोजित लाईव कार्यक्रम को छात्र छात्राओं को कालेज के सभागार में प्रर्दशित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्र छात्राओं को परीक्षा में तनाव से मुक्ति के लिए टिप्स प्रदान किये। इस दौरान उन्होंने देश में पढ़ रहे छात्रोंए अध्यापकों और अभिभावकों के प्रश्नों का उत्तर दिया परीक्षा पर चर्चा को लेकर यह कार्यक्रम ऐसे समय हुआ जब बोर्ड की परीक्षा होने वाली है। परीक्षा को लेकर छात्रों में तनाव है। दूरदर्शन पर इसके सीधे प्रसारण किया गया
पीएम मोदी इससे पहले छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए एक्जाम वारियर्स नाम से एक किताब भी लिख चुके है।
कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने सभी उपस्थित छात्र.छात्राओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये सुझावों को अमल में लाकर अवश्य ही कामयाबी प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में कालेज के लगभग 200 छात्र छात्राओं ने प्रधानमंत्री के परीक्षा में तनाव से मुक्ति के सम्बन्ध् में दिये गये सुझावों का लाभ उठाया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात् बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा अर्शिका एवं छात्र विशाल बसंल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा दिए गए टिप्स को छात्र छात्राओं को सारांश रुप से बतायाण्
इस अवसर पर डा संजय माहेश्वरी डॉ जे सी आर्य अंकित अग्रवाल वैभव बत्रा डा पूर्णिमा सुन्दरियाल कुण् नेहा गुप्ता डा आशा शर्मा रिचा मनोचा डा सरस्वती पाठक रिंकल गोयल डा आशा शर्मा डा लता शर्मा डा सरोज शर्माए डॉ मोना शर्मा डॉ विनीता चौहान डॉ सुगंधा वर्मा डॉ रेणु सिंहए कालेज के अनेकों छात्र छात्रा उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments