Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowव्यापार संघ ने पेयजल निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया

व्यापार संघ ने पेयजल निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया

मसूरी। मसूरी टेªडर्स एंड वैलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में मालरोड सहित अन्य स्थानों पर पेयजल निगम द्वारा बिछायी जा रही पेयजल लाइनों में मानकों के विरूद्ध कार्य करने व शहर में बेतरतीब खुदाई करने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया व चेतावनी दी कि यदि जल निगम ने शीघ्र ठोस कार्यवाही नहीं की तो धरने के बाद मसूरी को बंद किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी पेयजल निगम की होगी। मसूरी टेªडर्स एंड वैलफेयर एसोसिएशन ने ग्रीन चौक के समीप पेयजल निगम की कार्यप्रणाली के विरोध में धरना दिया व प्रदर्शन कर जल निगम व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मसूरी मंे यमुना से पानी लाने की योजना शहर हित में है लेकिन विभाग लापरवाही व मानकों को ताक पर रखकर गुणवत्ता विहीन कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि पानी की लाइन को सीवर लाइन के साथ डाला जा रहा है, पानी की लाइन की टेस्टिंग नहीं की जा रही, लाइब्रेरी क्षेत्र में बिजली की अंडर ग्राउंड लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है वहीं पूरे शहर की मालरोड को खोदने के साथ ही धूल व मलवे से भर दिया है। न ही मरम्मत की जा रही है। उन्होंने कहा कि किताब घर में दो माह पूर्व कार्य हो गया था आज तक मरम्मत नहीं की। उन्होंने कहा कि इसका नुकसान व्यापारियों व पर्यटन को उठाना पड़ रहा है। जिसका व्यापारी व स्थानीय नागरिक विरोध कर रहे हैं और तब तक विरोध किया जायेगा जब तक कार्य ठीक नहीं किया गया। अगर फिर भी नहीं माने तो मसूरी बंद किया जायेगा। पेयजल निगम भ्रष्ट है तथा ठेकेदार के साथ मिलकर मनमर्जी का खानापूर्ति का कार्य कर रही है।

इसका मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए इसलिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि मसूरी पर्यटक स्थल है, दो साल कोरोना में चले गये अब उम्मीद थी कि व्यापार बढेगा ऐसे में लाइन खोद दी गई है जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। इसके बाद भी नहीं माने तो भूख हड़ताल, चक्का जाम व मसूरी बंद किया जायेगा। इस मौके पर होटल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि मसूरी वासी पेयजल लाइन बिछाने के खिलाफ नहंी है लेकिन जिस तरह लापरवाही व गुणवत्ता को ताक पर रख कर कार्य किया जा रहा है उसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने मुख्य सचिव उत्तराखंड डा. एसएस संधु का धन्यवाद किया कि उन्होंने मसूरी आकर इसका संज्ञान लिया व कार्य में तेजी आयी। उन्हांेने कहा कि जो पर्यटक आ रहा है वह यहां से अच्छी छवि लेकर नहीं जा रहा है। पानी जरूरी है बिना पानी के मसूरी बर्बाद हो जायेगी लेकिन जिस तरह से मनमर्जी का कार्य बिना किसी को संज्ञान में लेकर कार्य किया जा रहा है उसका विरोध किया जा रहा है। जबकि जनवरी में पानी की लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो जाना चाहिए था। इस मौके पर व्यापार संघ महामंत्री जगजीत कुकरेजा, सलीम अहमद, मंजूर खान, अनंत प्रकाश, गणेश सैली, नागेद्र उनियाल, मनीष गौनियाल, निधि बहुगुणा, रजत कपूर, देवी गोदियाल, कश्मीरी लाल, बिल्लू बाल्मीकि, सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments