Monday, April 21, 2025
HomeStatesUttarakhandशादी डॉट कॉम के जरिए युवती से दोस्ती, फिर शादी का झांसा...

शादी डॉट कॉम के जरिए युवती से दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ऋषिकेश, आजकल युवा युवतियां को शादी डॉट कॉम के जरिए अपने जीवन साथी को चुनते हैं और फिर अपना घर बसा लेते हैं, शादी डाॕट काॕम पर युवती से दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक जनपद नैनीताल के लालकुंआ से एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें युवती ने बताया कि प्रकाश बिष्ट पुत्र रघुवीर सिंह बिष्ट निवासी लाटू धार रमारा तल्ला, गैरसैंण, जिला चमोली से शादी डॉट कॉम ऑनलाइन साइट के माध्यम से जान पहचान हुई।

युवती ने बताया कि 29 अक्तूबर 2021 को वह अपने चाचा को इलाज के लिए ऋषिकेश लेकर आई थी। रायवाला में अपनी बहन के घर पर रुकी थी। यहां पर प्रकाश बिष्ट उससे मिलने आया था और रात को वहीं रुका।

आरोप है कि आरोपी ने युवती के साथ शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवती ने आरोपी पर शादी का दवाब बनाया, मगर वह मुकर गया। लिहाजा युवती ने जनपद नैनीताल के थाना लालकुआं में मामले में मुकदमा दर्ज कराया।

इसके बाद पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर रायवाला थाना पुलिस को मामले की जांच स्थानांतरित कर दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी को सिडकुल हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपी हरिद्वार स्थित सिडकुल की एक फैक्ट्री के काम करता है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments