हल्द्वानी। काठगोदाम से लगे भड्यूनी गांव के जंगल में चारा लेने गई 62 वर्षीय महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत के साथ आक्रोश भी है। वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को आदमखोर घोषित करने और पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक भड्यूनी गांव निवासी धनुली देवी (62) पत्नी स्व. प्रेम बल्लभ मंगलवार सुबह अपनी बहू के साथ घर के पास ही जंगल में पशुओं के लिए घास लेने गई थीं। बहू पेड़ पर चढ़कर पत्ते काट रही थी, जबकि धनुली देवी नीचे पत्ते जमा कर रही थीं। तभी घात लगाए गुलदार ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया और कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गया। बहू की चीख पुकार के बाद आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर गुलदार बुजुर्ग महिला को वहीं छोड़कर भाग निकला।
Recent Comments